नई दिल्ली। नकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों के टूटने के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 200 अंकों से अधिक गिर गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 240.96 अंक या 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 43,939.09 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 62.80 अंक या 0.49 प्रतिशत घटकर 12,875.45 पर आ गया।
सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की गिरावट पावरग्रिड में हुई। इसके अलावा एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स और भारती एयरटेल भी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर बजाज फिनसर्व, एलएंडटी, टाटा स्टील और बजाज फाइनेंस में तेजी हुई। पिछले सत्र में बीएसई सेंसेक्स 227.34 अंक या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 44,180.05 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 64.05 अंक या 0.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर 12,938.25 पर बंद हुआ।
विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार बने रहे और शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक उन्होंने बुधवार को सकल आधार पर 3,071.93 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।