नई दिल्ली। शुक्रवार के सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए में भारी बिकवाली और अमेरिकी में ब्याज दरें बढ़ने की आशंका से घरेलू बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ के साथ हुई है। फिलहाल (10:00 AM) बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 50 अंक की कमजोरी के साथ 26170 के स्तर पर आ गया है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 20 अंक की गिरावट के साथ 8060 के स्तर पर है।
मिडकैप शेयरों में तेजी, स्मॉलकैप पर दबाव
- मिडकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। जबकि, स्मॉल कैप शेयरों पर दबाव बना हुआ है।
- बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स 0.16 फीसदी की कमजोरी के साथ करोबार कर रहा है।
सेक्टर इंडेक्स का हाल
- बैंक निफ्टी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 19115 के स्तर के आसपास दिख रहा है।
- वहीं बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।
- फिलहाल निफ्टी के पीएसयू बैंक, रियल्टी और एनर्जी इंडेक्स को छोड़कर सभी इंडेक्स लाल निशान में चले गए हैं।
- निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.17 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स में 0.09 फीसदी और एनर्जी इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की मजबूती दिख रही है।
- कारोबार के इस दौरान मेटल, एफएमसीजी और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी दिख रही है।
- निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 0.6 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.4 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.4 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है।
एक्सपर्ट्स की राय
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि 8000 अब निफ्टी का सबसे अहम स्तर होगा। 8000-8200 निफ्टी की ट्रेडिंग रेंज बनी हुई है। गिरावट के आखिरी दौर में पुट कॉल रेश्यो 0.74 पर जा सकता है। बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ दोनों तरफ ट्रेडिंग के मौके मिलेंगे। बाजार की चाल के विपरीत ट्रेड करना चाहिए।
- निफ्टी में गिरावट आने पर 8000 के करीब 7950 के स्टॉपलॉस और 8075-8110 के लक्ष्य के साथ खरीदारी कर सकते हैं।
- वहीं अगर निफ्टी उछाल में 8150 के करीब आता है तो 8200 के स्टॉपलॉस और 8075-8050 के लक्ष्य के साथ बिकवाली करनी चाहिए। पीएसयू बैंक, शिपिंग शेयरों पर पॉजिटिव नजरिया बना हुआ है।
- एफआईआई की कैश में बड़ी बिकवाली और एफएंडओ में खरीदारी नजर आ रही है।