नई दिल्ली। गुरुवार के सत्र में अक्टूबर वायदा एक्सपायरी और अमेरिकी-एशियाई बाजारों से मिल रहे निगेटिव संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। फिलहाल (10:15 AM) बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 125 अंक की कमजोरी के साथ 27701 के स्तर पर आ गया है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 55 अंक की गिरावट के साथ 8,563 के स्तर पर फिसल गया है।
फार्मा और FMCG को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट
- शुरुआती कारोबार में एफएमसीजी और फार्मा शेयरों को छोड़कर सभी सभी सेक्टरों में कमजोरी देखने को मिल रही है।
- बैंकिंग शेयरों में आज भी कमजोरी बनी हुई है।
- इसके अलावा आईटी, मेटल और ऑटो शेयरों की भी पिटाई हो रही है।
- बाजार को छोटे और मझोले शेयरों से भी कोई सपोर्ट मिलता नहीं दिख रहा है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
- बड़ी कंपनियों के शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिल रही है।
- बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.6 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.1 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
दिग्गज शेयरों का प्रदर्शन
- बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में आईटी. डॉ रेड्डीज लैब, सन फार्मा, अदानी पोर्ट, सिप्ला और अरबिंदो फार्मा सबसे ज्यादा 1.9-0.4 फीसदी तक बढ़े हैं।
- टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, विप्रो, हीरो मोटो, टाटा मोटर्स डीवीआर, टाटा पावर, भारती इंफ्रा और एचसीएल टेक जैसे दिग्गज शेयरों में 3.5-1.2 फीसदी की कमजोरी आई है।
छोटी कंपनियों शेयरों का हाल
- स्मॉलकैप शेयरों में ई क्लर्क्स सर्विसेज, दीपक नाइट्रेट, इंडो टेक ट्रांस, ताज जीवीके और टाटा मेटालिक्स सबसे ज्यादा 8-4.9 फीसदी तक फिसले हैं।
- मिडकैप शेयरों में टोरेंट फार्मा, इंडियन होटल्स, कमिन्स, टाटा केम और टाटा ग्लोबल सबसे ज्यादा 7.7-4.06 फीसदी तक घटे हैं।