नई दिल्ली। गुरुवार को होने वाली जून फ्यूचर्स की एक्सपायरी से पहले घरेलू शेयर बाजार पर दबाव देखने को मिला। पीएसयू बैंकिंग, FMCG और फाइनेंशियल कंपनियों के शेयरों में हुई बिकवाली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी दिन के निचले स्तर पर बंद हुए है। अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 124 अंक की गिरावट के साथ 30834 के स्तर पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 20 अंक गिरकर 9491 के स्तर पर बंद हुआ। यह भी पढ़े: 11 दिन में 1.93 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल के दाम 96 पैसे घटे, अब आगे क्या
निफ्टी छू सकता है 9 हजार का निचला स्तर
इंडिया इंफोलाइन के एक्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट संजीव भसीन के मुताबिक बाजार में करेक्शन की शुरुआत हो चुकी है। करेक्शन के इस दौर में जुलाई के अंत तक निफ्टी के 9000 के नीचे तक जाने के आसार हैं। लिहाजा इस समय बाजार में खरीदारी करने की सलाह नहीं होगी।यह भी पढ़े: Vodafone का नया ऑफर, एक साल तक ऐसे FREE में देखिए ऑनलाइन TV
अब क्या करें निवेशक
संजीव भसीन का मानना है कि बाजार के लिए कंसोलिडेशन का दौर बेहतर ही होगा। बाजार में गिरावट के समय खरीदारी करने का अच्छा मौका हो सकता है। संजीव भसीन का कहना है कि एनबीसीसी और इंजीनियर्स इंडिया में खरीदारी करनी चाहिए। साथ ही सुप्रजित इंजीनियरिंग में 10 फीसदी की तेजी संभव है। माइक्रोफाइनेंस कंपनियों में उज्जीवन फाइनेंशियल और इक्विटास होल्डिंग्स में खरीदारी की जा सकती है। साथ ही संजीव भसीन ने कहा कि एसआईपी के जरिए केनरा बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में निवेश किया जा सकता है। फार्मा शेयरों में ल्यूपिन, डॉ रेड्डीज, सन फार्मा, फाइजर और अरविंदो फार्मा में भी एसआईपी के जरिए निवेश करने की सलाह होगी। इस साल के अंत तक फार्मा शेयरों में उछाल देखने को मिल सकता है।यह भी पढ़े: GST Impact: Coca-Cola बढ़ाएगी अपने कोल्डड्रिंक्स के दाम, कम होगी किनले की कीमत
इंफ्रा सेक्टर पर राय
नोमुरा ने टॉप पिक के तौर पर दिलीप बिल्डकॉन को चुना है और लक्ष्य 587 रुपये प्रति शेयर का तय किया है। नोमुरा ने एलएंडटी पर भी न्यूट्रल रेटिंग दी है।
विदेशी ब्रोकरेज हाउसेज ने इन शेयरों का बढ़ाया लक्ष्य
मारुति सुजुकी
नोमुरा ने मारुति सुजुकी पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 8824 रुपए का तय किया है।
मदरसन सुमी
HSBC ने मदरसन सुमी पर लक्ष्य 480 से बढ़ाकर 500 रुपए का तय किया है।
एक्सिस बैंक
CLSA ने एक्सिस बैंक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग कायम रखते हुए लक्ष्य 570 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।