नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में बीते दो दिन से जारी तेजी अब थम गई। गुरुवार के शुरुआती सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी कई अहम स्तर के नीचे फिसल गए। फिलहाल (10:00 AM) बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 123 की कमजोरी के साथ 26930 के स्तर पर आ गया है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 50 अंक लुढ़ककर 8000 के स्तर के नीचे फिसल गया है।
बैंकिंग और मेटल शेयरों में गिरावट
- आज के शुरुआती कारोबार में बैंकिंग और मेटल शेयरों पर दबाव देखने को मिल रहा है।
- बैंकिंग शेयरों की पिटाई के साथ ही बैंक निफ्टी करीब 150 अंक नीचे फिसल गया है।
- बाजार को शुरुआती कारोबार में मिड और स्मॉल कैप शेयरों से भी सपोर्ट नहीं मिल रहा है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर भी बिकवाली हावी
- चौतरफा बिकवाली के माहौल में दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिल रही है।
- बीएसई की मिड कैप इंडेक्स 0.6 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
सेक्टर इंडेक्स का हाल
- बैंकिंग शेयरों की आज पिटाई हो रही है।
- बैंक निफ्टी 0.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 18400 के नीचे आ गया है।
- वहीं, बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स भी 0.3 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है।
- आज के शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा कमजोरी निफ्टी के ऑटो, फार्मा, रियल्टी और मेटल इंडेक्स में दिखाई दे रही है।
- निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1.3 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.6 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स में 0.8 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.1 फीसदी की कमजोरी के साथ करोबार हो रहा है।
- सुबह 10 बजे बीएसई पर ऑयल इंडिया (3.51%) , हैथवे (3.43%), हिंद जिंक (2.68%), एनडीएमसी (2.52%) की तेजी के साथ कारोबार कर रही है।
- बीएसई पर रिलायंस इंफ्रा (3.06%) , डिश टीवी (2.72%), टाटा मोटर्स (2.23%), महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस (2.72%) की गिरावट के साथ कारोबार कर रही है।