Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Stock Market: सेंसेक्स फिर पहुंचा 40 हजार के पार, निफ्टी पहुंचा 12000 के करीब

Stock Market: सेंसेक्स फिर पहुंचा 40 हजार के पार, निफ्टी पहुंचा 12000 के करीब

भारतीय शेयर बाजार में आज बुधवार (30 अक्टूबर) को फिर शुरुआती कारोबार में तेजी का माहौल बना रहा और इस साल जुलाई के बाद पहली बार सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले बढ़त बनाते हुए 40,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के उपर खुला।

Written by: India TV Business Desk
Updated on: October 30, 2019 13:13 IST
stock market- India TV Paisa

stock market

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में आज बुधवार (30 अक्टूबर) को फिर शुरुआती कारोबार में तेजी का माहौल बना रहा और इस साल जुलाई के बाद पहली बार सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले बढ़त बनाते हुए 40,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के उपर खुला। निफ्टी भी जबरदस्त तेजी के साथ 11,880 से ऊपर खुला।

अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों की वजह से घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स ने फिर से 40 हजार के ऐतिहासिक स्तर को पार कर दिया है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 12 .14 पर 234.23 अंक बढ़कर 40,066.07 के पार पहुंच गया। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 63.65 अंकों की तेजी के साथ 11,850.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। 

कुछ घरेलू कंपनियों की बीती तिमाही के मजबूत वित्तीय नतीजों से शेयर बाजार में तेजी का रुझान बना है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.30 बजे पिछले सत्र से 110.86 अंकों यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 39,942.70 पर कारोबार कर रहा था और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी 37.45 अंकों यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 11,824.30 पर बना हुआ था।

इससे पहले सेंसेक्स 40,055.63 पर खुला और 40,100.26 तक चढ़ा जबकि शुरूआती आधे घंटे के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 39,920.67 रहा। पिछले सत्र में सेंसेक्स 39,831.84 पर बंद हुआ था। निफ्टी भी पिछले सत्र से तकरीबन 100 अंकों की बढ़त के साथ 11,883.90 पर खुला और 11,883.95 तक चढ़ा। आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,816.90 रहा जबकि पिछले सत्र में निफ्टी 11,786.85 पर बंद हुआ था।

शुरुआती कारोबार में रुपया 11 पैसे कमजोर 

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर निर्णय से पहले निवेशकों के सतर्कता भरे रुख के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 11 पैसे की गिरावट के साथ 70.95 प्रति डॉलर पर आ गया। फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर में मजबूती से भी रुपये की धारणा कमजोर हुई। हालांकि, शेयर बाजारों की मजबूत रुख के साथ शुरुआत और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से रुपये में गिरावट सीमित रही। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया कमजोर के रुख के साथ 70.92 प्रति डॉलर पर खुला। इसके बाद यह और नुकसान के साथ 11 पैसे टूटकर 70.95 प्रति डॉलर पर आ गया। मंगलवार को रुपया 70.84 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement