Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. New Record : भारतीय शेयर बाजार ने रच दिया इतिहास, सेंसेक्स पहली बार 60000 के पार

New Record : सेंसेक्स पहुंचा 60000 के पार, 273 अंकों की बढ़त के साथ 60,158.76 पर खुला

बता दें कि इसी साल 3 फरवरी को भारतीय शेयर बाजार में 50000 का स्तर पार किया था। ऐसे में सिर्फ 8 महीनों के भीतर शेयर बाजार ने करीब 10000 अंकों की छलांग लगाई है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: September 24, 2021 10:40 IST
सेंसेक्स पहुंचा 60000 के...- India TV Paisa
Photo:INDIA TV

सेंसेक्स पहुंचा 60000 के पार, 273 अंकों की बढ़त के साथ 60,158.76 पर खुला

शेयर बाजार (Share Market) ने शुक्रवार को एक नया इतिहास रच दिया है। आज सुबह 338 अंकों की उछाल के साथ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स (Sensex) ने 60 हजार का आंकड़ा पार पहुंच गया। यह पहला मौका है जब सेंसेक्स ने 60 हजार के आंकड़े को पार किया हो। बता दें कि गुरुवार को सेंसेक्स 958 अंकों की तेजी के साथ 59885 के स्तर पर और निफ्टी 276 अंक की बढ़त के साथ 17823 के स्तर पर बंद हुआ था। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 100 अंकों की उछाल के साथ रेकॉर्ड 17,923.35 पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स को 1,000 अंक से ऐतिहासिक 60,000 के स्तर तक पहुंचने में 31 साल से थोड़ा अधिक समय लगा। सेंसेक्स को 30,000 अंक का स्तर छूने में 25 साल लग गए। इसके बाद छह साल में सेंसेक्स 30,000 से बढ़कर 60,000 के स्तर पर पहुंच गया।बता दें कि इसी साल 3 फरवरी को भारतीय शेयर बाजार में 50000 का स्तर पार किया था। ऐसे में सिर्फ 8 महीनों के भीतर शेयर बाजार ने करीब 10000 अंकों की छलांग लगाई है।  एक्सपर्ट्स का कहना है कि शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला फिलहाल थमने की कोई आशंका नहीं है। क्योंकि विदेशी निवेशकों को ओर से खरीदारी जारी है। ऐसे में निवेशक लॉन्ग टर्म के लिए अच्छे फंडामेंटल वाले शेयरों पर दांव लगा सकते है।

सेंसेक्स के प्रमुख मील के पत्थर

तारीख सेंसेक्स का स्तर
25 जुलाई 1990 1,007.97
15 जनवरी 1992 2,020.18
11 अक्टूबर 1999 5,031.78
07 फरवरी 2006 10,082.28
11 दिसंबर 2007  20,290.89
26 अप्रैल 2017 30,133.35
03 जून 2019  40,267.62
03 फरवरी 2021 50,255.75

आज सेंसेक्स में शामिल 30 में से 18 कंपनियां हरे निशान पर ट्रेड कर रही हैं। लेकिन रिलायंस, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी और टाइटन जैसी दिग्गत कंपनियां लाल निशान पर हैं। सेक्टर्स की बात करें तो मेटल और पावर सेक्टर्स में गिरावट देखी जा रही है। वहीं रियल्टी आईटी और टेलिकॉम जैसे सेक्टर में तेजी दिख रही है। सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी इंफोसिस में हुई। इसके अलावा एलएंडटी, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, टीसीएस, टेक महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एनटीपीसी, एचयूएल, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व लाल निशान में थे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement