मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 198.76 अंकों की तेजी के साथ 28,439.28 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 60.10 अंकों की तेजी के साथ 8,801.05 पर बंद हुआ। एक्सपर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को होने वाली रिजर्व बैंक की बैठक में ब्याज दरों में कटौती की संभावना है। इसके कारण शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली।
दिनभर के कारोबार पर एक नजर
- बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 99.87 अंकों की मजबूती के साथ 28,340.39 पर खुला।
- 198.76 अंकों या 0.70 फीसदी तेजी के साथ 28,439.28 पर बंद हुआ।
- सेंसेक्स ने दिन भर के कारोबार में 28,487.28 के ऊपरी और 28,340.39 के निचले स्तर के स्पर्श किया
- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 44.50 अंकों की बढ़त के साथ 8,785.45 पर खुला।
- 60.10 अंकों या 0.69 फीसदी तेजी के साथ 8,801.05 पर बंद हुआ।
- दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,814.10 के ऊपरी और 8,770.20 के निचले स्तर को स्पर्श किया।
किस सेक्टर में दिखी सबसे ज्यादा तेजी
- बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई।
- मिडकैप 145.53 अंकों की तेजी के साथ 13430.94 पर और स्मॉलकैप 117.62 अंकों की तेजी के साथ 13539.72 पर बंद हुआ।
- बीएसई के 19 सेक्टरों में से सिर्फ धातु में 0.30 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई
- रियलिटी (1.90 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.28 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.27 फीसदी), टिकाऊं उपभोक्ता वस्तुएं (1.27 फीसदी) और औद्योगिक (1.07 फीसदी) सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टर रहे।