मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 155.47 अंकों की तेजी के साथ 26,366.15 पर और निफ्टी 68.75 अंकों की तेजी के साथ 8,103.60 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 218.73 अंकों की तेजी के साथ 26429.41 पर खुला और 155.47 अंकों या 0.59 फीसदी तेजी के साथ 26,366.15 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,429.63 के ऊपरी और 26,166.67 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 4.25 अंकों की गिरावट के साथ 8,030.60 पर खुला और 68.75 अंकों या 0.86 फीसदी की तेजी के साथ 8,103.60 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,111.10 के ऊपरी और 8,020.80 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 139.73 अंकों की तेजी के साथ 11,904.55 पर और स्मॉलकैप 131.41 अंकों की तेजी के साथ 11,954.52 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में सेक्टरों में से 18 सेक्टरों में तेजी रही। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.67 फीसदी), तेल एवं गैस (1.56 फीसदी), ऊर्जा (1.45 फीसदी), धातु (1.44 फीसदी) और वाहन (1.34 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के केवल एक सेक्टर पूंजीगत वस्तुएं (0.09 फीसदी) में गिरावट रही।