Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. 2018 में पहली बार तेजी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, 33969 पर क्लोजिंग, निफ्टी भी 10500 के ऊपर

2018 में पहली बार तेजी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, 33969 पर क्लोजिंग, निफ्टी भी 10500 के ऊपर

गुरुवार को नए साल 2018 में ऐसा पहली बार हुआ है कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 30 सबसे बड़ी कंपनियों वाला इंडेक्स सेंसेक्स तेजी के साथ बंद हुआ हो

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Updated : January 04, 2018 16:47 IST
Sensex
Sensex closes positive first time in 2018

नई दिल्ली। नए साल 2018 में ऐसा पहली बार हुआ है कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 30 सबसे बड़ी कंपनियों वाला इंडेक्स सेंसेक्स तेजी के साथ बंद हुआ हो। गुरुवार को शेयर बाजार में 2018 का चौथा कारोबारी दिन था, चौथे दिन सेंसेक्स 176.26 प्वाइंट की तेजी के साथ 33969.64 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी की बात करें तो उसमें भी 61.60 प्वाइंट की जोरदार तेजी दर्ज की गई और यह 10504.80 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स ने आज 33995.40 और निफ्टी ने 10,513 का ऊपरी स्तर छुआ।

शेयर बाजार में आज ऑटो और रियलिटी इंडेक्स को छोड़ बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखने को मिली है, सबसे ज्यादा बढ़त मेटल, पीएसयू बैंक और फार्मा इंडेक्स में देखी गई है। निफ्टी की 50 में से 34 कंपनियां हरे निशान और 16 कंपनियां लाल निशान के साथ बंद हुई हैं।

जिन कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है उनमें टाटा स्टील, डॉ रेड्डी, लार्सन एंड टूब्रो, एशियन पेंट्स, ओएनजीसी, वेदांत, सन फार्मा, बजाज फाइनेंस, कोल इंडिया और स्टेट बैंक सबसे आगे रहे। घटने वाली कंपनियों में टाटा मोटर्स, आयसर मोटर्स और भारत पेट्रोलियम के शेयर आगे रहे। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement