नई दिल्ली। जून तिमाही के नतीजों से पहले शेयर बाजार में खरीदारी की शुरुआत हो चुकी है, सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 5 महीने के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ है। सेंसेक्स ने दिन के कारोबार में 35977.37 का ऊपरी स्तर छुआ और बाद में 276.86 प्वाइंट की मजबूती के साथ 35934.72 के स्तर पर बंद हुआ जो 31 जनवरी के बाद सबसे ऊपरी क्लोजिंग है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की बात करें तो उसने भी 10860.35 का ऊपरी स्तर छुआ और 80.25 प्वाइंट की मजबूती के साथ 10852.90 पर बंद हुआ।
इस महीने शेयर बाजार में लिस्ट लिस्ट कंपनियों के तिमाही नतीजे आना शुरू हो चुके हैं, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि जून तिमाही में कंपनियों के मुनाफे में बढ़ोतरी होगी और इसी उम्मीद की वजह से अब बाजार में खरीदारी देखने को मिल रही है। मंगलवार को देश की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस के नतीजे आएंगे। जून तिमाही नतीजे आगे चलकर बाजार की चाल को प्रभावित कर सकते हैं।
सोमवार को शेयर बाजार में सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी देखने को मिली है, सबसे अधिक मजबूती बैंक, मेटल और फार्मा इंडेक्स में देखी गई है। शेयरों की बात करें तो निफ्टी की 50 में से 38 कंपनियों के शेयरों में खरीदारी देखी गई है और सेंसेक्स की 30 में से 24 कंपनियों के शेयरों में उछाल दर्ज किया गया है।
निफ्टी पर बढ़ने वाली कंपनियों में सबसे आगे एशियन पेंट्स, यस बैंक, वेदांत, डॉ रेड्डी, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, सिप्ला, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा और और ओएनजीसी के शेयर रहे। घटने वाली कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, टाइटन, एचडीएफसी और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर आगे रहे।