Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. दिनभर की सुस्ती के बाद सेंसेक्स 17 अंक बढ़कर और निफ्टी 2 अंक गिरकर बंद, हेथवे केबल्स का शेयर 20% उछला

दिनभर की सुस्ती के बाद सेंसेक्स 17 अंक बढ़कर और निफ्टी 2 अंक गिरकर बंद, हेथवे केबल्स का शेयर 20% उछला

दिनभर के सुस्त कारोबार के बाद बुधवार को घरेलू बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए है। सेंसेक्स 17 अंक बढ़कर 29336 पर और निफ्टी 2 अंक की गिरावट के साथ बंद।

Ankit Tyagi
Updated : April 19, 2017 15:41 IST

नतीजों के बाद TCS के शेयर पर ब्रोकरेज हाउस की राय

TCS का मुनाफा 2.5 फीसदी घटा

फाइनेंशियल ईयर 2016-17 की चौथी तिमाही में टीसीएस का मुनाफा 2.5 फीसदी घटकर 6608 करोड़ रुपए रहा है। वहीं, टीसीएस की रुपए में होने वाली आय 0.3 फीसदी घटकर 29642 करोड़ रुपए हो गई है। जबकि डॉलर आय 1.5 फीसदी बढ़कर 445.2 करोड़ डॉलर रही है।

  •  मैक्वायरी ने टीसीएस पर न्यूट्रल रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य घटाकर 2274 रुपये कर दिया है।
  • सिटी ने टीसीएस पर बिकवाली की राय बरकरार रखते हुए लक्ष्य घटाकर 2140 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।
  • बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच ने टीसीएस पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग कायम रखते हुए लक्ष्य 2130 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।
  • गोल्डमैन सैक्स ने टीसीएस पर न्यूट्रल रेटिंग देते हुए लक्ष्य घटाकर 2092 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।
  • जे पी मॉर्गन ने टीसीएस पर न्यूट्रल रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 2450 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।
  • एंबिट ने टीसीएस पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य घटाकर 2650 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।
  • सीएलएसए ने टीसीएस पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य घटाकर 3000 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।
  • जेफरीज ने टीसीएस पर खरीद की राय कायम रखते हुए लक्ष्य घटाकर 2590 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।
  • यूबीएस ने टीसीएस पर खरीद की राय कायम रखते हुए लक्ष्य 2800 रुपये का तय किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail