नई दिल्ली। शेयर बाजार में बीते दो दिन से जारी तेजी बुधवार को थम गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 113 अंक गिरकर 28,221 पर और एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 25 अंक गिरकर 8744 पर बंद हुआ है। हालांकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि ईसीबी (यूरोपीय सेंट्रल बैंक) के बॉन्ड खरीदारी बंद करने की खबरों के चलते अगले कुछ सत्रों में मार्केट पर दबाव रहेगा। ऐसे में निवेशकों को गिरावट पर खरीदारी करनी चाहिए।
ये भी पढ़े: हर महीने 500 रुपए लगाकर ऐसे बन सकते हैं करोड़पति, बस करना होगा ये आसान काम
ग्लोबार बाजारों पर दबाव
- ईसीबी की ओर से मार्च से पहले ही बॉन्ड खरीद प्रोग्राम खत्म किया जा सकता है। हालांकि ईसीबी ने इनकार किया है कि गवर्निंग काउंसिल में बॉन्ड खरीद प्रोग्राम खत्म करने को लेकर कोई चर्चा हुई है।
- मासिक 80 अरब यूरो का क्यूई मार्च 2017 से पहले खत्म होना है, और इन खबरों के चलते यूरोजोन के बॉन्ड में भारी हलचल देखने को मिली है।
- बॉन्ड यील्ड में उछाल आया, तो सोने में तेज गिरावट देखने को मिली है। मंगलवार को सोने की कीमतों में 3.3 फीसदी की भारी गिरावट आई।
- ग्लोबल मार्केट में बिकवाली का असर भारतीय बाजारों की चाल पर भी देखने को मिल रहा है।
Navratri Special: इन 9 भरोसेमंद शेयरों पर लगाएं दांव, लॉन्ग टर्म में मिल सकते हैं 50 फीसदी तक के रिटर्न
मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर
- मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज भी खरीदारी का रुख रहा।
- बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़कर 13620 के आसपास बंद हुआ है।
- बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 13290 के स्तर पर बंद हुआ है।
छोटे शेयरों ने मचाई धूम
- स्मॉल कैप इंडेक्स में 0.59 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।
- शारदा क्रॉपकैम 15.20 फीसदी, टीएफसी 10.71 फीसदी और अक्स ऑप्टिफाइबर 9.59 फीसदी, अदानी ट्रांसपोर्ट 9.48 फीसदी, एडलैब्स 7.63 फीसदी और शांति गियर्स 6.40 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है।
एनएसई पर आईटी को छोड़कर सभी इंडेक्स में तेजी
- रुपए में गिरावट का असर आईटी सेक्टर पर देखने को मिल रहा है।
- आईटी इंडेक्स 0.21 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है।
- पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.65 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1.32 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 1.56 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.43 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।