नई दिल्ली। गुरुवार के सत्र में बैंकिंग और मेटल शेयरों में आई खरीदारी के चलते घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 145 अंक बढ़कर 28,130 पर और एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 40 अंक बढ़कर 8699 पर बंद हुआ है।
ये भी पढ़े: प्रोडक्ट्स के बायकॉट पर बौखलाया चीन, मीडिया ने कहा-भारतीय मेहनत नहीं, सिर्फ हल्ला कर सकते हैं
बैंकिंग, मेटल और फाइनेंशियल इंडेक्स रही तेजी
- एनएसई पर बैंकिंग, मेटल और फाइनेंशियल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली है।
- बैंकिंग इंडेक्स 1.27 फीसदी बढ़कर 19,658 के स्तर पर बंद हुआ है।
- मेटल इंडेक्स 1.46 फीसदी और मीडिया इंडेक्स 1.55 फीसदी बढ़कर बंद हुए है।
- फार्मा, आईटी और एफएमसीजी इंडेक्स में आधा फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है।
आगे कैसी रहेगी निफ्टी की चाल
मायस्टॉकरिसर्च के हेड लोकेश उप्पल का कहना है कि गुरुवार के सत्र में बाजार ने शुरुआत जोरदार तेजी के साथ की थी लेकिन ऊपरी स्तर पर हुई मुनाफावसूली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी पर दबाव देखने को मिला है। हालांकि 8720 के आसपास निफ्टी में बिकवाली का दबाव बढ़ रहा है। वहीं, निफ्टी में नीचे की ओर 8550 के आसपास सपोर्ट नजर आ रहा है।
ये भी पढ़े: देश का सबसे बड़ा ATM फ्रॉड सामने आया, हुए 30 लाख डेबिट कार्ड्स पिन चोरी
अब क्या करें निवेशक
बोनांजा पोर्टफोलियो के एवीपी पुनीत किनरा के मुताबिक बाजारों की बात करें तो घरेलू इकोनॉमी पर पॉजिटिव नजरिया है सरकार के कदमों और ग्रामीण और शहरी उपभोग खर्च में बढ़ोतरी की वजह से देश की इकोनॉमी में आगे सुधार की उम्मीद है। प्राइवेट बैंकिंग शेयरों में तेजी जारी रहेगी। ऑटो सेक्टर में तेजी का नजरिया है
बाजार की नजरें अब अंतर्राष्ट्रीय घटनाओं पर हैं उसमें सबसे अहम नवंबर-दिसंबर में होने वाली फेड की बैठक है। इसके अलावा नवंबर के अंत और दिसंबर की शुरुआत के आसपास होने वाले इटली के जनमत संग्रह पर भी बाजार की नजरें रहेंगी।