Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सेंसेक्स 105 अंक गिरकर 28668 पर बंद, बैंकिंग शेयरों में बिकवाली से लुढ़का बाजार

सेंसेक्स 105 अंक गिरकर 28668 पर बंद, बैंकिंग शेयरों में बिकवाली से लुढ़का बाजार

सेंसेक्स 105 अंक लुढ़ककर 28668 के स्तर पर और नएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 36 अंक गिरकर 8831 के स्तर पर बंद हुआ।

Ankit Tyagi
Published on: September 23, 2016 16:07 IST
Stock Market Close: सेंसेक्स 105 अंक गिरकर 28668 पर बंद, बैंकिंग शेयरों में बिकवाली से लुढ़का बाजार- India TV Paisa
Stock Market Close: सेंसेक्स 105 अंक गिरकर 28668 पर बंद, बैंकिंग शेयरों में बिकवाली से लुढ़का बाजार

नई दिल्ली। गुरुवार की जोरदार तेजी के बाद शुक्रवार को घरेलू बाजार गिरावट के साथ बंद हुए है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 105 अंक लुढ़ककर 28668 के स्तर पर और नएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 36 अंक गिरकर 8831 के स्तर पर बंद हुआ है।

दिनभर कुछ ऐसा रहा कारोबार

  • अमेरिका और एशियाई बाजारों से मिले निगेटिव संकेतों के चलते घरेलू बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी।
  • आज के कारोबार में सेंसेक्स 28628.4 तक लुढ़का गया था।
  • निफ्टी ने 8820 तक गोता लगाया।

मिडकैप और छोटी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली

  • मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज अच्छी खरीदारी दिखी थी, लेकिन बाजार में गिरावट बढ़ने के साथ यहां भी दबाव बढ़ गया।
  • मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 13332 के स्तर पर बंद हुआ है। जबकि दिन के कारोबार में मिडकैप इंडेक्स 13400 तक पहुंचा था।
  • स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट होकर 12950 के आसपास बंद हुआ है। हालांकि दिन के कारोबार में स्मॉलकैप इंडेक्स 13040 के ऊपर तक पहुंचा था।

बैंकिंग, फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में रही गिरावट

  • बैंकिंग, फार्मा, एफएमसीजी और पावर शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली है।
  • बैंक निफ्टी 1 फीसदी गिरकर 19900 के आसपास बंद हुआ है।
  • निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा गिरा है।
  • निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में करीब 0.5 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.4 फीसदी की कमजोरी आई है।
  • बीएसई का पावर इंडेक्स 0.6 फीसदी तक लुढ़का है। हालांकि आज ऑयल एंड गैस और रियल्टी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है।

अब क्या है बाजार से उम्मीदें

  • एचडीएफसी सिक्योरिटीज के पराग ठक्कर का मानना है कि आरबीआई की दरों में कटौती के लिए हालात अनुकुल है।
  • आरबीआई की दरों में 0.25 फीसदी कटौती हो सकती है।
  • त्योहारी सीजन में क्रेडिट डिमांड बढ़ने से बैंकों में ट्रांसमिशन होने की संभावना काफी ज्यादा है।
  • पराग ठक्कर के मुताबिक एलएंडटी टेक का शेयर लंबी अवधि के लिए अच्छा है, इसमें निवेशक पैसा लगा सकते है।

अब क्या करें निवेशक

  • अगर इस वक्त बाजार में निवेश करना है तो इंडस्ट्रियल कंपनियों पर दांव लगाना ज्यादा फायदेमंद रहेगा।
  • निवेशक कार्बोरंडम यूनिवर्सल, लक्ष्मी मशीन वर्क्स में पैसा लगा सकते हैं।
  • कार्बोरंडम यूनिवर्सल में 25-30 फीसदी अर्निंग ग्रोथ की उम्मीद है और कंपनी नए-नए प्रोडक्ट्स पर काम कर रही है।
  • लक्ष्मी मशीन वर्क्स के पास भी 5000 करोड़ का मार्केट कैप है और 1000 करोड़ रुपये की कैश है।
  • लक्ष्मी मशीन वर्क्स को डिफेंस के बड़े ऑर्डर से फायदा मिल सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement