Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सेंसेक्स 52 अंक गिरकर 28077 पर बंद, मिडकैप शेयर NCC 12% और टाटा कॉम्युनिकेशंस 6% चढ़ा

सेंसेक्स 52 अंक गिरकर 28077 पर बंद, मिडकैप शेयर NCC 12% और टाटा कॉम्युनिकेशंस 6% चढ़ा

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 52 अंक गिरकर 28077 पर और एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 6.35 अंक गिरकर 8693 पर बंद हुआ है।

Ankit Tyagi
Published on: October 21, 2016 16:06 IST
सेंसेक्स 52 अंक गिरकर 28077 पर बंद, मिडकैप शेयर NCC 12% और टाटा कॉम्युनिकेशंस 6% चढ़ा- India TV Paisa
सेंसेक्स 52 अंक गिरकर 28077 पर बंद, मिडकैप शेयर NCC 12% और टाटा कॉम्युनिकेशंस 6% चढ़ा

नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी दिन घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 52 अंक गिरकर 28077 पर और एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 6.35 अंक गिरकर 8693 पर बंद हुआ है। हालांकि आज के कारोबार में चुनिंदा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने जोरदार तेजी दिखाई है। इस तेजी में एनसीसी 12 फीसदी, टाटा कॉम्युनिकेशंस 6 फीसदी और बजाज इलेक्ट्रीकल्स 4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए है।

ये भी पढ़े: Vodafone ने दिया सबसे बड़ा तोहफा, नेशनल रोमिंग पर इनकमिंग कॉल होगी फ्री

मिडकैप समेत इन इंडेक्स ने किया अच्छा प्रदर्शन

  • बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.5 फीसदी तक उछलकर बंद हुआ है।
  • बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट होकर 13430 के आसपास बंद हुआ है।
  • मेटल, पीएसयू बैंक और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में आज बिकवाली का दबाव देखने को मिला है।
  • निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 0.75 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
  • बीएसई का कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स 1.7 फीसदी टूटकर बंद हुआ है।
  • बैंकिंग, एफएमसीजी और आईटी शेयरों में अच्छी खरीदारी रही।
  • बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 19711 के स्तर पर बंद हुआ है।
  • निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 0.6 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई है।

ये भी पढ़े: भारत की पहली रीजनल फ्लाइट अगले साल भरेगी उड़ान, एक घंटे की उड़ान के लिए किराया होगा मात्र 2,500 रुपए

लार्जकैप शेयरों का ऐसा रहा हाल

  • लार्जकैप शेयरों में एसीसी, एक्सिस बैंक, अंबुजा सीमेंट, सिप्ला, हिंडाल्को, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और एशियन पेंट्स 2.7-1.2 फीसदी तक कमजोर होकर बंद हुए हैं।
  • आइडिया, टेक महिंद्रा, टाटा पावर, एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक, एचयूएल, टीसीएस, डॉ रेड्डीज और विप्रो 2.2-0.75 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों का प्रदर्शन

  • मिडकैप शेयरों में टाटा कम्युनिकेशंस, आईडीबीआई बैंक, बायोकॉन, टाटा केमिकल्स और एक्साइड सबसे ज्यादा 5.9-2.4 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं।
  • मिडकैप शेयरों में टाइटन, ओबेरॉय रियल्टी, बजाज फिनसर्व, एमआरपीएल और एलआईसी हाउसिंग सबसे ज्यादा 2.5-1.7 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।
  • स्मॉलकैप शेयरों में जय भारत मारुति, जेबीएम ऑटो, न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर, केडीडीएल और सेल्जर इलेक्ट्रॉनिक्स सबसे ज्यादा 20-13.5 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं।
  • स्मॉलकैप शेयरों में कजारिया सिरामिक्स, पटेल इंजीनियरिंग, यूनिकेम लैब्स, कल्याणी स्टील और एसक्यूएस इंडिया सबसे ज्यादा 7.2-5.9 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं।

अब आगे कैसी रहेगी बाजार की चाल

प्रकाशगाबा डॉट कॉम के प्रकाश गाबा का कहना है कि निफ्टी में 8700 के स्तर पर रजिस्टेंस बना हुआ है। निफ्टी आनेवाले कुछ दिनों में निचले स्तर पर कारोबार करता नजर आ सकता है। मौजूदा समय में भी इसमें किसी तरह का कोई ऊछाल की उम्मीद नजर नहीं आती।

भारत की ओर रुख कर रहे है नए निवेशक

  • के आर सिक्योरिटीज के देवेन चोकसी का कहना है कि जिस हिसाब से नतीजे आ रहे हैं, अर्निंग आउटलुक बन रहा है।
  • भारत में नए फंड आने की शुरुआत हुई है।
  • बाजार में एक तरफ लिक्विडिटी का जोर बरकरार रहेगा, वहीं दूसरी ओर अर्निंग रिलेटेड ट्रस्ट निवेशकों को आकर्षित करता रहेगा, तो उसके चलते बाजार में फिलहाल तेजी का माहौल बना रहेगा।
  • कॉर्पोरट अर्निंग आउटलुक बेहतर रहने की संभावना है।
  • देवेन चोकसी के मुताबिक पोर्टफोलियो के शेयरों में तेजी से बदलाव हो रहे हैं।
  • देशी आईटी कंपनियां भी जरुरत के हिसाब से बदल रही हैं।
  • आईटी कंपनियों का वैल्युएशन अभी भी वैल्युएशन आकर्षक लग रहा है, इनमें निवेश की सलाह होगी।
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज को जियो से और फायदा होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement