नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार लगातार नए शिखर को छू रहे है। बुधवार को रियल्टी, ऑटो, बैंकिंग, मेटल शेयरों में खरीदारी के चलते सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 64 अंक बढ़कर 29974 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 27 अंक की तेजी के साथ पहली बार 9265 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में रही खरीदारी
- मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है, निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.75 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर बंद हुआ है।
- रियल्टी, मेटल, ऑटो, बैंकिंग, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में खरीदारी से बाजार को सहारा मिला है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी बढ़कर 21,652.7 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में करीब 1.5 फीसदी और प्राइवेट सेक्टर बैंक इंडेक्स में करीब 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
- निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 1.1 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 4 फीसदी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 2.4 फीसदी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1.5 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.7 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.5 फीसदी की मजबूती आई है। हालांकि आईटी और एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली हावी रही। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.8 फीसदी गिरकर बंद हुआ है और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
यह भी पढ़े: Jio की फ्री सर्विस के बावजूद मुकेश अंबानी हो रहे है मालामाल, जानिए कैसे
शेयर बाजार में अब आगे क्या
सेंट्रम वेल्थ मैनेजमेंट के CEO, कुंज बंसल ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यु में कहा है कि
मौजूदा स्तरों पर बाजार में मुनाफावसूली करने का अच्छा मौका नजर आ रहा है। बाजार में लिक्विडिटी को लेकर कोई चिंता नहीं है, लेकिन आगे कैसा रुख रह सकता है इसको लेकर थोड़ी आशंका है। अगर आगे भी लिक्विडिटी बरकरार रहती है तो फिर बाजार में करेक्शन की संभावना बेहद ही कम है।
ब्रोकरेज हाउस ने बढ़ाया इन शेयरों का लक्ष्य
सिएंट खरीदें
- मॉर्गन स्टैनली ने सिएंट पर रेटिंग अंडरवेट से बढ़ाकर ओवरवेट की और लक्ष्य 565 रुपए प्रति शेयर का तय किया है।
कोटक महिंद्रा बैंक
- UBS ने कोटक महिंद्रा बैंक पर निवेश की सलाह कायम रखते हुए लक्ष्य 900 से बढ़ाकर 1050 रुपए प्रति शेयर का तय किया है।
शोभा
- मैक्वायरी ने शोभा पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 370 रुपए प्रति शेयर का तय किया है।
टाइटन
- JP मॉर्गन ने टाइटन पर न्यूट्रल रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 400 से बढ़ाकर 455 रुपए का तय किया है।
- गोल्डमैन सैक्स ने टाइटन पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 521 रुपए प्रति शेयर का तय किया है।