नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार दिन भर सीमित दायरे में कारोबार के बाद मामूली गिरावट के साथ बंद हुए है। बुधवार के सत्र में मेटल, IT और सरकारी बैंकों के शेयरों में गिरावट से दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स – निफ्टी पर दबाव देखने को मिला। हालांकि, ऑटो-रियल्टी-फार्मा शेयरों में खरीदारी लौटने से बाजार को कुछ सहारा मिला। अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 14 अंक गिरकर 31146 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 3 अंक की मामूली गिरावट के साथ 9621 के स्तर पर बंद हुआ है।
मिडकैप शेयरों में लौटी तेजी
मिडकैप शेयरों में पिछले एक हफ्ते से जारी गिरावट बुधवार को थम गई। हाल की गिरावट के बाद अच्छी वैल्यूएशन पर आए चुनिंदा शेयरों में खरीदारी लौटी है। बुधवार को प्रेस्टीज एस्टेटे का शेयर 10 फीसदी, यूनाइटेड स्पिरिट्स 8 फीसदी, M&M फाइनेंशियल 7.75 फीसदी, GSFC और NLC इंडिया के शेयर में 7 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। इन सभी शेयरों में तेजी के चलते BSE का मिडकैप इंडेक्स 0.95 फीसदी बढ़कर 14625 के स्तर पर बंद हुआ।
बाजार में बड़े उतार-चढ़ाव की संभावना
यूटीआई म्युचुअल फंड के ईवीपी और सीनियर फंड मैनेजर संजय डोंगरे का कहना है कि बाजार पिछले 4-5 महीने से एक तरफा कारोबार करता हुआ नजर आया था। जिसके चलते आनेवाले दिनों में बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। क्योंकि जीएसटी के लागू होने के बाद बी2बी सेक्टर में कुछ बदलाव दिखाई दे सकता है। वहीं मिडकैप सेक्टर और स्मॉलकैप के वैल्यूएशन पर ध्यान दिया जाए तो वह लार्जकैप के मुकाबले प्रीमियम पर चल रहे हैं। आनेवाले 12 महीनों में जिस तरह का आउटपरफॉर्मेंस देखने को मिला है वह नहीं मिलेगा। मौजूदा समय में भी नोटबंदी का असर कुछ सेक्टर पर दिखाई दे रहा है। सीमेंट सेक्टर, ऑटो सेक्टर नोटबंदी के पहले काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। हालांकि अभी भी इन सेक्टर ने अच्छा प्रदर्शन जारी रखा है लेकिन उतनी तेजी से नहीं जितनी तेजी से इनमें ग्रोथ मिलना चाहिए थी।
मिडकैप शेयरों में भी तेजी की उम्मीद
रिस्क कैपिटल एडवाइजर्स के डी डी शर्मा का कहना है कि करेक्शन और कंसोलिडेशन के बाद अब बाजार में तेजी का रुझान नजर आ रहा है। इसी तरह पिछले 1 महीने के दौरान करेक्शन के दौर से गुजरने के बाद मिडकैप शेयरों में भी तेजी का रुझान मुमकिन लग रहा है। मजबूत घरेलू फंड फ्लो और मैक्रो इकोनॉमिक आंकड़ों से बाजार में तेजी बरकरार रहने की उम्मीद है। साथ ही मॉनसून के समय से पहले आने और आगे चाल अच्छी रहने के अनुमान से भी बाजार को सहारा मिलेगा। डी डी शर्मा के मुताबिक निवेश के लिहाज से इंफ्रा, डिफेंस और रेलवे से जुड़े शेयरों में पैसे लगाने चाहिए।
MSCI में बदलाव से इन शेयरों पर होगा असर
MSCI इंडेक्स में बुधवार से बड़े बदलाव हो गए हैं। MSCI में इंडियन ऑयल और आरईसी शामिल होंगे जबकि डिवीज लैब बाहर होगा। एमएससीआई इंडेक्स में ग्रासिम, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक का वेटेज बढ़ेगा जबकि जी एंटरटेनमेंट का वेटेज घटेगा।यह भी पढ़े: #monsoon2017: मानसून के इस सीजन में आपके पास है इन शेयरों में पैसा बनाने का मौका, ऐसे उठाएं फायदा
M&M
सीएलएसए ने एमएंडएम पर आउटपरफॉर्म रेटिंग की राय को बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1280 रुपए से बढ़ाकर 1550 रुपए तय किया है। सिटी ने एमएंडएम पर निवेश की सलाह को बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1400 रुपए से बढ़ाकर 1570 रुपए तय किया है। जेपी मॉर्गन ने एमएंडएम पर ओवरवेट रेटिंग की राय को बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1600 रुपए प्रति शेयर तय किया है। नोमुरा ने एमएंडएम पर निवेश की सलाह को बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1471 रुपए से बढ़ाकर 1586 रुपए तय किया है। यह भी पढ़े:इन कंपनियों के मालिकों ने 1.8 लाख करोड़ रुपए के शेयर रखें गिरवी, निवेशक रहें सावधान
हिंडाल्को
सीएलएसए ने हिंडाल्को पर निवेश की सलाह को बरकरार रखते हुए लक्ष्य 245 रुपए प्रति शेयर तय किया है। सिटी ने हिंडाल्को पर निवेश की सलाह को बरकरार रखते हुए लक्ष्य 235 रुपए से बढ़ाकर 245 रुपए तय किया है।यह भी पढ़े: PNB का 1 जून से ब्याज दरों में कटौती का फैसला, MCLR में की 0.05 फीसदी की कटौती
यूनाइटेड स्पिरिट्स
मॉर्गन स्टैनली ने यूनाइटेड स्पिरिट्स पर ओवरवेट रेटिंग की राय को बरकरार रखते हुए लक्ष्य 2900 रुपए प्रति शेयर तय किया है।