Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. ऑटो-बैंकिंग और रियल्टी शेयरों की बिकवाली से टूटा घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 152 अंक गिरकर 31138 पर बंद

ऑटो-बैंकिंग और रियल्टी शेयरों की बिकवाली से टूटा घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 152 अंक गिरकर 31138 पर बंद

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में हुई चौतरफा बिकवाली के चलते दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दिन के निचले स्तर पर बंद हुए है।

Ankit Tyagi
Updated : June 23, 2017 15:42 IST
ऑटो-बैंकिंग और रियल्टी शेयरों की बिकवाली से टूटा घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 152 अंक गिरकर 31138 पर बंद
ऑटो-बैंकिंग और रियल्टी शेयरों की बिकवाली से टूटा घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 152 अंक गिरकर 31138 पर बंद

नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में हुई चौतरफा बिकवाली के चलते दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दिन के निचले स्तर पर बंद हुए है। शुक्रवार को ऑटो, मेटल, रियल्टी कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 152 अंक की गिरावट के साथ 31138 के स्तर पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 55 अंक गिरकर 9575 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में फोर्टिस हेल्थकेयर 13 फीसदी, सेंट्रल बैंक 7 फीसदी, डेल्टा कॉर्प 7 फीसदी और प्रेस्टीज एस्टेट का शेयर 5 फीसदी लुढ़ककर बंद हुआ। यह भी पढ़े: अगले तीन दिन शनिवार, रविवार और सोमवार को बंद रहेंगे बैंक, आज ही निपटा लें सभी जरूरी काम

थोड़े समय के लिए बाजार पर GST का दिखेगा असर

मोतीलाल ओसवाल एएमसी के एमडी और सीईओ, आशीष सोमैया ने एक बिजनेस चैनल को दिए इंटरव्यु में कहा कि कि रिटेल निवेशकों की ओर से बाजार में निवेश जारी है। लिहाजा बाजार में फिलहाल बड़ी गिरावट की आशंका नजर नहीं आ रही है। हालांकि, GST के बाद थोड़ा उथल-पुथल दिख सकता है और बिजनेस एक्टिविटी में थोड़ी सुस्ती की आशंका है। लेकिन अगले , 6 महीने में स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में आ जाएगी। आशीष सोमैया का मानना है कि बाजार पर जीएसटी का तुरंत कोई बुरा असर नहीं होगा। आशीष सोमैया ने कहा कि जीएसटी लागू होने से पहले जिस तरह कंपनियों ने अपने स्टॉक खत्म करने की कोशिश की है, इससे बाजार ने जीएसटी के कुछ समय के लिए होने वाले निगेटिव असर का अंदाजा पहले ही लगा लिया है। यह भी पढ़े: GST के बाद अल्‍टो, ग्रांड i10, क्विड और डिजायर जैसी कारें हो जाएंगी महंगी, SUV हो जाएंगी सस्‍ती

9560 के स्तर पर है अहम सपोर्ट
प्रकाश गाबा डॉट कॉम के प्रकाश गाबा का कहना है कि निफ्टी में 9560 के स्तर पर अहम सपोर्ट बना हुआ है।जब तक निफ्टी 9560 के स्तर को बरकरार रखता है तब तक निफ्टी में तेजी की संभावनाएं बनी रहेंगी। यह भी पढ़े: Monsoon2017: जून में अब तक सामान्य से 4% अधिक हुई बारिश, 28 जून को दिल्ली में दस्तक देगा मानसून

हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट की आशंका
एंबिट कैपिटल का मानना है कि HDFC और LIC हाउसिंग फाइनेंस का क्रेडिट खर्च बढ़ा है, आगे इनके लोन ग्रोथ, मार्जिन पर दबाव देखने को मिलेगा। एंबिट कैपिटल ने एलआईसी हाउसिंग और एचडीएफसी में बिकवाली की सलाह दी है। एंबिट कैपिटल एलआईसी हाउसिंग के लिए 464 रुपए का और एचडीएफसी के लिए 1154 रुपए का लक्ष्य दिया है। यह भी पढ़े: अगर GST रिटर्न फाइलिंग में हुई गलती तो शुरुआती दिनों में जुर्माने पर मिलेगी छूट: अधिया

विदेशी ब्रोकरेज हाउसेज ने बढ़ाया इन शेयरों का लक्ष्य

पेट्रोनेट LNG
सिटी ने पेट्रोनेट एलएनजी पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 541 रुपए प्रति शेयर का तय किया है।

M&M
क्रेडिट सुइस ने M&M पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1530 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।

TCS
CLSA ने TCS पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 3000 रुपए प्रति शेयर का तय किया है।

स्टील सेक्टर 
जेफरीज ने टाटा स्टील पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग देते हुए लक्ष्य 414 रुपए प्रति शेयर का तय किया है। जेफरीज ने जेएसडब्ल्यू स्टील पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 159 रुपए प्रति शेयर का तय किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement