Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. बैंकिंग शेयरों की तेजी दम पर सेंसेक्स 29421 पर और निफ्टी 9108 पर बंद, KEC इंटरनेशनल समेत ये शेयर 20% तक चढ़े

बैंकिंग शेयरों की तेजी दम पर सेंसेक्स 29421 पर और निफ्टी 9108 पर बंद, KEC इंटरनेशनल समेत ये शेयर 20% तक चढ़े

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 89 अंक बढ़कर 29421 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 22 अंक बढ़कर 9108 पर बंद हुआ है।

Ankit Tyagi
Updated on: March 24, 2017 15:46 IST
बैंकिंग शेयरों की तेजी दम पर सेंसेक्स 29421 पर और निफ्टी 9108 पर बंद, KEC इंटरनेशनल समेत ये शेयर 20% तक चढ़े- India TV Paisa
बैंकिंग शेयरों की तेजी दम पर सेंसेक्स 29421 पर और निफ्टी 9108 पर बंद, KEC इंटरनेशनल समेत ये शेयर 20% तक चढ़े

नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सरकारी बैंकों के शेयरों में खरीदारी के चलते घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए है। BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 89 अंक बढ़कर 29421 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 22 अंक बढ़कर 9108 पर बंद हुआ है। आपको बता दें कि इस हफ्ते (5 कारोबारी सत्र ) में KEC इंटरनेशनल, शोभा लिमिटेड, NLC इंडिया, OBC और वा टेक वाबाग ने निवेशकों को 20 फीसदी तक का मोटा रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़े: सस्ते क्रूड ऑयल से भरेगी इन कंपनियों की जेब, शॉर्ट टर्म में अब ये शेयर कराएंगे मोटी कमाई

सुंदरम म्युचुअल फंड के सीईओ, सुनील सुब्रमण्यम का कहना है कि

सुनील सुब्रमण्यम का मानना है कि जीडीपी ग्रोथ के लगातार 3-4 साल तक डबल डिजिट में रहने से बाजार में काफी पैसा आ सकता है। इसके साथ ही सुनील सुब्रमण्यम ने ये भी कहा कि एफआईआई के नजरिये से बाकी इमर्जिंग मार्केट्स के मुकाबले भारतीय बाजारों का वैल्युएशन महंगा है, लेकिन फिर भी इनकी ओर से निवेश लगातार बढ़ रहा है। दरअसल भारत की बेहतर इकोनॉमी की तस्वीर के चलते एफआईआई का निवेश बढ़ रहा है। घरेलू संस्थागत निवेशकों की लगातार खरीदारी ने एफआईआई निवेशकों की रणनीति में बदलाव लाने में अहम भूमिका निभाई है।

यह भी पढ़े: 3 दिन में इन विदेशी निवेशकों ने खरीदे 7 हजार करोड़ से ज्यादा के ये शेयर, जानिए अब कहां हैं मौके   

इन शेयरों में बड़े रिटर्न पाने का मौका

एस्ट्रा माइक्रो खरीदें

फाइनेंशियल ईयर 2015-16 में एस्ट्रा माइक्रो का मुनाफा 56 करोड़ रुपए रहा था, जबकि आय 419 करोड़ रुपए रही थी। अगले 3 साल तक एस्ट्रा माइक्रो की आय में 22.6 फीसदी की दर से बढ़त का अनुमान है। वहीं, एस्ट्रा माइक्रो में म्युचुअल फंड्स का 30.31 फीसदी हिस्सा है।  एक्सपर्ट्स का मानना है कि 1 साल की अवधि में एस्ट्रा माइक्रो का शेयर 135 रुपए का स्तर छू सकता है।

यह भी पढ़े: ये हैं 5 मालामाल करने वाले शेयर, छोटी अवधि में 100 फीसदी तक के मुनाफे की उम्मीद

इक्विटास होल्डिंग्स खरीदें

इक्विटास होल्डिंग्स में म्युचुअल फंड्स का 28.66 फीसदी हिस्सा है। वित्त वर्ष 2016 में इक्विटास होल्डिंग्स का मुनाफा 167 करोड़ रुपए रहा था, जबकि कंपनी की ब्याज आय 507 करोड़ रुपये रही थी। अगले 3 साल तक इक्विटास होल्डिंग्स की ब्याज आय में 56.26 फीसदी की दर से बढ़त का अनुमान है। एक्सपर्ट्स ने इक्विटास होल्डिंग्स में खरीदारी करने की सलाह दी है।  1 साल की अवधि में इक्विटास होल्डिंग्स का शेयर 180 रुपए का स्तर छू सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement