नई दिल्ली। शुक्रवार को आखिरी एक घंटे में ऑटो, FMCG, फार्मा और सरकारी बैंकों के शेयरों में हुई बिकवाली के चलते घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए है। BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 57 अंक गिरकर 29365 पर बंद हुआ है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 17 अंक गिरकर 9119 पर बंद हुआ है। यह भी पढ़े: म्यूचुअल फंड्स के इन फेवरेट शेयरों ने दिया 900% तक का रिटर्न, आपके पास भी है मौका
सत्र के आखिरी में बाजार ने तेजी खोई
घरेलू बाजारों में शुक्रवार को कमजोरी हावी रही। सेंसेक्स और निफ्टी 0.2 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। निफ्टी 9120 के आसपास बंद हुआ है, जबकि सेंसेक्स 29400 के करीब बंद हुआ है। आज के कारोबार में निफ्टी 9088.75 तक टूटा, तो सेंसेक्स ने 29259.42 तक गोता लगाया। हालांकि तेजी के माहौल में निफ्टी 9183.65 तक पहुंचा था, तो सेंसेक्स ने 29584.34 तक दस्तक दी थी।
स्मॉलकैप शेयरों में जारी रहा खरीदारी का रुझान
मिडकैप शेयरों में सुस्ती रही, लेकिन स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ी खरीदारी जरूर आई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स सपाट होकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स भी सपाट होकर बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है।
एफएमसीजी, फार्मा, ऑटो और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली है। निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 1.1 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में करीब 1 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.5 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी बढ़कर 21,551.5 के स्तर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.9 फीसदी की कमजोरी आई है। कैपिटल गुड्स, रियल्टी, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है।
विदेशी ब्रोकरेज हाउस ने बढ़ाया इन शेयरों का लक्ष्य
साएंट
मॉर्गन स्टैनली ने साएंट पर ओवरवेट रेटिंग की राय को बरकरार रखते हुए लक्ष्य 565 रुपये प्रति शेयर तय किया है। क्रेडिट सुइस ने साएंट पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 625 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
माइंडट्री
क्रेडिट सुइस ने माइंडट्री पर रेटिंग बढ़ाकर न्यूट्रल की राय को बरकरार रखते हुए लक्ष्य बढ़ाकर 450 रुपये प्रति शेयर तय किया है। मॉर्गन स्टैनली ने माइंडट्री पर अंडरवेट रेटिंग की राय को बरकरार रखते हुए लक्ष्य 435 रुपये से घटाकर 410 रुपये तय किया है। मैक्वायरी ने माइंडट्री पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग की राय को बरकरार रखते हुए लक्ष्य 390 रुपये से घटाकर 380 रुपये तय किया है।
बीईएल
सिटी ने बीईएल पर खरीद की राय कायम रखते हुए लक्ष्य 188 रुपये से बढ़ाकर 208 रुपये तय किया है।
भारती इंफ्राटेल
क्रेडिट सुइस ने भारती इंफ्राटेल पर आउटपरफॉर्म रेटिंग की राय को बरकरार रखते हुए लक्ष्य 335 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये तय किया है।
अरविंदो फार्मा
क्रेडिट सुइस ने अरविंदो फार्मा पर आउटपरफॉर्म रेटिंग की राय बरकरार रखते हुए लक्ष्य 910 रुपये प्रति शेयर तय किया है।