Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सेंसेक्स 521 और निफ्टी 157 अंक बढ़कर बंद, निवेशकों ने आज की तेजी में कमाएं 1.61 लाख करोड़ रुपए

सेंसेक्स 521 और निफ्टी 157 अंक बढ़कर बंद, निवेशकों ने आज की तेजी में कमाएं 1.61 लाख करोड़ रुपए

बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 521अंक बढ़कर 28051 और एनएसई का निफ्टी 157 अंक बढ़कर 8678 पर बंद हुआ है।

Ankit Tyagi
Updated : October 18, 2016 16:08 IST
सेंसेक्स 521 और निफ्टी 157 अंक बढ़कर बंद, निवेशकों ने आज की तेजी में कमाएं 1.61 लाख करोड़ रुपए
सेंसेक्स 521 और निफ्टी 157 अंक बढ़कर बंद, निवेशकों ने आज की तेजी में कमाएं 1.61 लाख करोड़ रुपए

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के दम पर घरेलू बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर बंद हुए है। बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 521अंक बढ़कर 28051 और एनएसई का निफ्टी 157 अंक बढ़कर 8678 पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा तेजी मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों के शेयरों में देखने को मिल रही है। साथ ही, बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के शेयरों की वैल्यूएशन 1,11,63,293 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,13,25,322 करोड़ रुपए गई है। लिहाजा निवेशकों को कुल 1.62 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है।

इंडिया इंफोलाइन के एक्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट संजीव भसीन का कहना है कि भारतीय इकोनॉमी के लिए माइक्रो फैक्टर काफी पॉजिटीव हो गए है और अब नहीं लगता कि निफ्टी इस गिरावट में 8450 से नीचे जाएगा। यहां से दिवाली तक निफ्टी 8750 तक जाने की उम्मीद है।

घर में पड़े पुराने सिक्कों से आप भी बन सकते है करोड़पति, समझिए पूरा प्रोसेस

सेक्टर इंडेक्स का हाल

  • बैंकिंग, आईटी, मेटल, फार्मा, एफएमसीजी, ऑटो, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिली है।
  • बैंक निफ्टी 2.25 फीसदी की मजबूती के साथ 19495 के स्तर पर बंद हुआ है।
  • निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 2 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है।
  • निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 2.2 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 2 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 1.7 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 1.6 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 1.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
  • बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स 2.7 फीसदी और पावर इंडेक्स 1 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं।

दिग्गज और मिडकैप शेयरों का हाल

  • आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में अदानी पोर्ट्स 6.5 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 4.6 फीसदी, एचडीएफसी 4.9 फीसदी, टेक महिंद्रा 4 फीसदी, टाटा स्टील 3.5 फीसदी और बीएचईएल 3.3 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं।
  • हालांकि दिग्गज शेयरों में भारती इंफ्राटेल, ओएनजीसी, एशियन पेंट्स और बीपीसीएल 1.15-0.4 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।
  • मिडकैप शेयरों में एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, डिवीज लैब्स, एक्साइड और पेज इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा 6.1-4.3 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं।
  • स्मॉलकैप शेयरों में इंडियन ह्युम, जुआरी एग्रो केम, प्रोजोन, एलकॉन कास्टा और मास्टेक सबसे ज्यादा 20-11.6 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं।

शेयर बाजार में क्यों आई तेजी

  • क्रूड कीमतों में तेजी से एनर्जी शेयरों में खरीदारी लौटी है। जिसका असर अमेरिकी  एशियाई बाजारों की चाल पर देखने को मिल रहा है।
  • एस्सार की डील के बाद, बैंकिंग सेक्टर के करीब 80 हजार करोड़ रुपए के एनपीए रिकवर होने की उम्मीद से बैंकिंग शेयरों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। जिसका असर बेंचमार्क इंडेक्स पर भी हुआ है।
  • जीएसटी पर तेजी से काम होने की उम्मीद के चलते भी बाजार में तेजी है। दरअसल जीएसटी काउंसिल की बैठक शुरू हो गई है जो 3 दिन तक चलेगी। इस बैठक में जीएसटी के तहत टैक्स की दरों पर आम सहमति बनाने की कोशिश की जाएगी।

बाजार में तेजी जारी रहने की उम्मीद

मायस्टॉरिसर्क के हेड लोकेश उप्पल का कहना है कि निफ्टी में 8480-8500 मजबूत सपोर्ट जोन है और 8700 पर अहम रेजिस्टेस है, वहां पर ध्यान देना चाहिए। अगर निफ्टी 8700 का स्तर पार करता है तो अच्छा उछाल आ सकता है।

बाजार की नजरें अब अमेरिकी चुनाव के नतीजों पर टिकीं

इंडिया इंफोलाइन के एक्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट संजीव भसीन का कहना है कि कि नवंबर के तीसरे हफ्ते तक, अमेरिकी चुनाव खत्म होने के बाद निफ्टी में 9000-9200 का स्तर आ सकता है। लेकिन फिलहाल निवेशकों को निफ्टी में 8450 के पास दिल खोलकर खरीदारी करनी चाहिए और ऐसे ही 19000 के नीचे बैंक निफ्टी भी लेना चाहिए।

अब क्या करें निवेशक

  • संजीव भसीन बैंकिंग सेक्टर पर काफी पॉजिटीव है, इस सेक्टर में आईसीआईसीआई बैंक उनका पसंदीदा शेयर है और इसका छोटी अवधि का लक्ष्य 280-285 रुपये का है।
  • इंडसइंड बैंक और एसबीआई पर भी उन्होंने पैसा लगाने की सलाह दी हैं।
  • संजीव भसीन का कहना है कि अगर दिवाली की टॉप पिक के तौर पर देखें तो सुप्रजीत इंजीनियरिंग, कॉस्मो फिल्म्स और गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयर अच्छे रहेंगे जो 1 साल में 30-40 फीसदी का रिटर्न दे जाएंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement