Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सेंसेक्स 54 अंक गिरकर 27876 पर बंद, भारत फाइनेंशियल और IIFL होल्डिंग्स में 4% की गिरावट

सेंसेक्स 54 अंक गिरकर 27876 पर बंद, भारत फाइनेंशियल और IIFL होल्डिंग्स में 4% की गिरावट

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 54 अंक गिरकर 27876 पर बंद हुआ है। निफ्टी आधा अंक की मामूली तेजी के साथ 8626 पर क्लोज हुआ है।

Ankit Tyagi
Updated : November 01, 2016 15:46 IST
सेंसेक्स 54 अंक गिरकर 27876 पर बंद, भारत फाइनेंशियल और IIFL होल्डिंग्स में 4% की गिरावट
सेंसेक्स 54 अंक गिरकर 27876 पर बंद, भारत फाइनेंशियल और IIFL होल्डिंग्स में 4% की गिरावट

नई दिल्ली। मंगलवार के कारोबारी सत्र में घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स दिन के ऊपरी स्तर से 153 अंक गिरकर और निफ्टी 40 अंक गिरकर बंद हुआ है। बैंकिंग, मीडिया, एफएमसीजी और आईटी शेयरों में गिरावट से दोनों प्रमुख इंडेक्स पर दबाव देखने को मिला है। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी का सिलसिला लगातार जारी है।

सेंसेक्स अंत में 54 अंक गिरकर बंद हुआ

  • बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 54 अंक गिरकर 27876 पर बंद हुआ है।
  • एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी आधा अंक की मामूली तेजी के साथ 8626 पर क्लोज हुआ है।

इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा तेजी

  • बाजार के दिग्गज शेयरों में शामिल इन्फो ऐज 9 फीसदी, वेदांता 9 फीसदी, सेंचुरी टेक्सटाइल्स 8.5 फीसदी और हिंदुस्तान जिंक 7.5 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए है।

इन शेयरों में रही गिरावट

  • एक ग्रुप में शामिल भारत फाइनेंशियल, बलरामपुर चीनी, डेल्टा कॉर्प, आईआईएफएल होल्डिंग्स 4 फीसदी तक गिरकर बंद हुए है।

बाजार में अब आगे क्या

  • मायस्टॉकरिसर्च के हेड लोकेश उप्पल के मुताबिक अमेरिका में होने वाले चुनाव और सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के दरों में बढ़त काफी अहम ग्लोबल इवेंट हैं जिनका भारतीय बाजारों पर असर देखने को मिल सकता है।
  • पिछले 6 महीनों में उभरते बाजारों में काफी अच्छा एफआईआई फ्लो देखने को मिला है।
  • जिसका फायदा भारत को भी मिला है। लेकिन अगस्त के बाद एफआईआई में थोड़ा ठहराव आया है।
  • ऐसा लगता है कि जब तक अमेरिकी चुनावों और फेड हाइक को लेकर अनिश्चितता रहेगी तब तक भारतीय बाजारों में एफआईआई फ्लो पर असर देखने को मिल सकता है।
  • इकोनॉमी में सुधार और ब्याज दरो में गिरावट का फायदा ऑटो सेक्टर को मिलेगा।
  • आगे 3-4 साल के लिए ऑटो सेक्टर में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है।
  • ऑटो सेक्टर के अच्छे शेयरो में निवेश करें इस सेक्टर से अच्छे पैसे बनने की उम्मीद है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement