नई दिल्ली। बुधवार के कारोबारी सत्र में घरेलू शेयर बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ है। BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 241 अंक की तेजी के साथ 27,140 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 92 अंक की मजबूती के साथ 8,381 के स्तर पर बंद हुआ है।
शेयर बाजार में दिनभर रहा तेजी का माहौल
- आज घरेलू बाजारों में शानदार तेजी देखने को मिली है।
- निफ्टी में 1 फीसदी से ज्यादा की मजबूती आई है, जबकि सेंसेक्स 0.9 फीसदी तक बढ़ा है।
- तेजी के इस माहौल में निफ्टी 8389 तक पहुंचा, वहीं, सेंसेक्स ने 27175 तक दस्तक दी। अंत में सेंसेक्स 27150 के आसपास बंद हुआ है और निफ्टी 8375 के ऊपर बंद हुआ है।
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में लगातार दूसरे दिन खरीदारी का माहौल
- मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी आई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.4 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.2 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ है।
मेटल सेक्टर में रही सबसे ज्यादा तेजी
- NSE पर मेटल, बैंकिंग, फार्मा, ऑटो, कैपिटल गुड्स और पावर सेक्टर में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली है।
- बैंक निफ्टी 2.3 फीसदी उछलकर 18830 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.3 फीसदी और प्राइवेट सेक्टर बैंक इंडेक्स में 2.4 फीसदी की मजबूती आई है।
- निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 4.3 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में करीब 1 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.9 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
- बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1.4 फीसदी और पावर इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि आज आईटी शेयरों में थोड़ी बिकवाली देखने को मिली है।
मार्च तक निफ्टी छू सकता है 9000 का स्तर
- IL&FS के डायरेक्टर विभव कपूर ने एक बिजनेस चैनल को दिए इंटरव्यु में कहा है कि इस साल के लिए विधानसभा चुनाव के नतीजे अहम ट्रिगर होंगे और मार्च तक निफ्टी 9000 का स्तर छू सकता है। चालू तिमाही में निफ्टी में 17-18 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल सकती है।
- विभव कपूर का मानना है कि इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए सरकार बड़े एलान कर सकती है, इससे आगे इंफ्रा शेयरों में अच्छी तेजी दिख सकती है लेकिन आईटी शेयरों पर विभव कपूर का निगेटिव रुख अब भी कायम है।