Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. इन 3 कारणों से घरेलू शेयर बाजार में आई भारी गिरावट, सेंसेक्स 699 और निफ्टी 229 अंक गिरकर बंद

इन 3 कारणों से घरेलू शेयर बाजार में आई भारी गिरावट, सेंसेक्स 699 और निफ्टी 229 अंक गिरकर बंद

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 699 अंक गिरकर 26819 पर और एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 229 अंक गिरकर 8296 पर बंद हुआ है।

Ankit Tyagi
Updated : November 11, 2016 15:47 IST
इन 3 कारणों से घरेलू शेयर बाजार में आई भारी गिरावट, सेंसेक्स 699 और निफ्टी 229 अंक गिरकर बंद
इन 3 कारणों से घरेलू शेयर बाजार में आई भारी गिरावट, सेंसेक्स 699 और निफ्टी 229 अंक गिरकर बंद

नई दिल्ली। दुनियाभर के इमर्जिंग मार्केट में इन्वेस्टमेंट निकलने की आशंका के चलते घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 699 अंक गिरकर 26819 पर और एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 229 अंक गिरकर 8296 पर बंद हुआ है। इस गिरावट से निवेशकों ने एक दिन में ही करीब 3.40 लाख करोड़ रुपए गंवा दिए है।

शुक्रवार रात 12 से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, जानिए ऐसा क्यों हुआ

शेयर बाजार में क्यों आई गिरावट

(1) रुपए में कमजोरी से लुढ़के बाजार

  • अमेरिकी डॉलर में आई मजबूती से दुनियाभर की करेंसी के साथ-साथ भारतीय रुपए में भी तेज गिरावट देखने को मिली है। जिसके चलते घरेलू शेयर बाजार में तेज गिरावट है।
  • शुक्रवार के कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय  66.63 के मुकाबले 67.15 प्रति डॉलर के स्तर पर खुला था, जो कि 29 अगस्त 2016 के बाद का सबसे निचला स्तर है। इससे पहले गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे कमजोर होकर 66.49 प्रति डॉलर पर खुला था।

दिल्ली-नोएडा DND फ्लाइवे रहेगा फ्री, SC ने कैग से 4 हफ्ते में ऑडिट करने को कहा

(2) अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की आशंकाएं हुई तेज

  • अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत से इस बात के आशंकाएं बढ़ गए हैं कि दिसंबर की बैठक में अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है।

ये भी पढ़े: हर महीने 500 रुपए लगाकर ऐसे बन सकते हैं करोड़पति, बस करना होगा ये आसान काम

(3) इमर्जिंग मार्केट में तेज गिरावट

  • माना जा रहा है कि ट्रंप अमेरिका में कॉर्पोरेट टैक्स की दरें कम कर सकते है। इससे दुनियाभर की इमर्जिंग मार्केट से पैसा वापस निकलकर फिर अमेरिका पहुंचने की संभावनाएं तेज हो गई है। इसीलिए इमर्जिंग मार्केट समेत भारतीय शेयर बाजार में गिरावट है।

निवेशकों ने एक झटके में गंवा दिए 3.4 लाख करोड़ रुपए

  • हफ्ते के आखिरी दिन हुई तेज बिकवाली के चलते बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट कैप गुरुवार के 1,11,30,274 करोड़ रुपए के मुकाबले शुक्रवार को गिरकर 1,07,93,538 करोड़ रुपए पर आ गई।
  • इससे एक ही दिन में निवेशकों के शेयरों का वैल्यू 3,36,736 लाख करोड़ रुपए तक गिर गई है।

खरीदारी का सबसे अच्छे मौका

  • एचडीएफसी सिक्योरिटीज में प्राइवेट क्लाइंट ग्रुप के हेड ऑफ बिजनेस, वी के शर्मा का कहना है कि इन माहौल को देखते हुए अब से लेकर दिसंबर तक बाजार में जो भी गिरावट आएगी उसमें जमकर खरीदारी करनी चाहिए।
  • वी के शर्मा के उदाहरण देते हुए समझाया कि 2008 की मंदी से अब तक घरेलू निवेशकों को 35 फीसदी का रिटर्न मिला है, जबकि एफआईआई को 21 फीसदी का घाटा हुआ है।
  • यही वजह है कि घरेलू बाजारों में एफआईआई की ओर से निवेश और बढ़ने की उम्मीद है।
  • दरअसल डॉलर में मजबूती से एफआईआई को नुकसान हुआ है, लेकिन अब डॉलर में स्थिरता के आसार बन रहे हैं। इन परिस्थितियों में एफआईआई का निवेश बढ़ने की पूरी पूरी गुंजाइश है।

अब आगे बाजार में क्या 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में प्राइवेट क्लाइंट ग्रुप के हेड ऑफ बिजनेस, वी के शर्मा का कहना है कि 500 और 1000 रुपए के नोट पर जो बैन लगा है, उससे रुपए में मजबूती देखने को मिलेगी। इस तरह, आगे डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत होने के पूरे आसार हैं। रुपए में तेजी के साथ ही आगे लंबी अवधि में भी बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिलेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement