Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सेंसेक्स 119 और निफ्टी 30 अंक गिरकर बंद, 5 दिन में इन शेयरों ने दिया 40% का बड़ा रिटर्न

सेंसेक्स 119 और निफ्टी 30 अंक गिरकर बंद, 5 दिन में इन शेयरों ने दिया 40% का बड़ा रिटर्न

सेंसेक्स 119 अंक और निफ्टी 30 अंक गिरकर 8244 पर बंद हुआ है। हालांकि 5 दिन में किलिच ड्रग्स, PG इलेक्ट्रोप्लास्ट, विपुल लिमिटेड ने 40% का रिटर्न दिया है।

Ankit Tyagi
Updated on: January 06, 2017 16:11 IST
सेंसेक्स 119 और निफ्टी 30 अंक गिरकर बंद, 5 दिन में इन शेयरों ने दिया 40% का बड़ा रिटर्न- India TV Paisa
सेंसेक्स 119 और निफ्टी 30 अंक गिरकर बंद, 5 दिन में इन शेयरों ने दिया 40% का बड़ा रिटर्न

नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में घरेलू शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बाद गिरकर बंद हुआ है। BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 119 अंक गिरकर 26759 पर बंद हुआ है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 30 अंक गिरकर 8244 पर बंद हुआ है। हालांकि इस हफ्ते में कुछ चुनिंदा छोटी कंपनियों के शेयर जैसे किलिच ड्रग्स, PG इलेक्ट्रोप्लास्ट, विपुल लिमिटेड असम कंपनी और खेतान इलेक्ट्रिक ने निवेशकों को 40 फीसदी का बड़ा रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़े : Make Money: 50 रुपए से सस्ते इन शेयरों में है बड़ी कमाई का मौका, ऐसे उठाए फायदा

बाजार ने आखिरी में गंवाई सारी तेजी

  • शुरुआती तेजी के बाद शुक्रवार को बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली है।
  • कुछ समय तक सीमित दायरे में रहने के बाद आखिरी घंटे के दौरान बाजार में गिरावट गहरती नजर आई।
  • गिरावट गहराने के बाद आखिरकार सेंसेक्स और निफ्टी करीब 0.5 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।
  • आज के कारोबार में निफ्टी 8306.85 तक पहुंचा था, जबकि सेंसेक्स ने 27009.61 तक दस्तक दी थी।
  • अंत में निफ्टी 8250 के नीचे फिसलकर बंद हुआ है, जबकि सेंसेक्स 26800 के नीचे आ गया है।
  • दिन के ऊपरी स्तरों से निफ्टी 60 अंकों से ज्यादा लुढ़का है, जबकि सेंसेक्स ने 250 अंकों का गोता लगाया है।

यह भी पढ़े : अगले तीन महीने में इन 3 ऑटो कंपनियों के शेयरों की रफ्तार होगी तेज, छोटी अवधि में बड़े रिटर्न की उम्मीद

सेक्टर इंडेक्स का प्रदर्शन

  • बैंकिंग शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 0.8 फीसदी की मजबूती के साथ 18264 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.5 फीसदी और प्राइवेट सेक्टर बैंक इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की मजबूती आई है।
  • हालांकि आज आईटी और एफएमसीजी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली का दबाव नजर आया है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 2.8 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। ऑयल एंड गैस, पावर, कैपिटल गुड्स और ऑटो शेयरों में भी थोड़ा दबाव दिखा है।

यह भी पढ़े : अब बनेगा इन हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के शेयरों में पैसा, छोटी अवधि के लिए लगाएं दांव

बाजार में शुरू हुई प्री बजट रैली, आगे कई चुनौतियां

  • प्रभुदास लीलाधर के ज्वाइंट एमडी दिलीप भट्ट ने हाल में दिए एक इंटरव्यु में उन्होंने बताया है कि नए साल में बाजार की शुरुआत काफी अच्छी हुई है। बाजार में प्री-बजट रैली काफी शुरू हो गई है। उम्मीद है कि आगे बजट और इकोनॉमिकल रिकवरी बाजार का साथ देगी। हालांकि इस साल भी बाजार में काफी चुनौतियां रहेंगी और इसमें उतार-चढाव देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़े: Top Picks: 2017 में इन 5 भरोसेमंद शेयरों पर लगाएं दांव, लॉन्ग टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद

इन शेयरों में है अच्छे रिटर्न की उम्मीद

  • दिलीप भट्ट के मुताबिक बाजार को म्युचुअल फंड से अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। लेकिन बाजार की दिशा एफआईआई फ्लो पर निर्भर करेगी। दिलीप भट्ट का कहना है कि बाजार में आगे भी तेजी जारी रहने की उम्मीद है।
  • बाजार में इंफ्रा सेक्टर में निवेश के काफी अच्छे मौके हैं। दिलीप भट्ट ने अपने पसंदीदा सेक्टर पर बात करते हुए कहा कि SBI, ग्लेनमार्क में निवेश करके अच्छे पैसे बनाए जा सकते हैं। थायरोकेयर और चोलामंडलम भी दिलीप भट्ट के पसंदीदा शेयर हैं जिनमें आगे काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement