Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स ने लगाई डबल सेंचुरी, निफ्टी 82 अंक बढ़कर 8224 पर बंद

शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स ने लगाई डबल सेंचुरी, निफ्टी 82 अंक बढ़कर 8224 पर बंद

बुधवार के सत्र में घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 259 अंक बढ़कर 26653 पर बंद हुआ है।

Ankit Tyagi
Published on: November 30, 2016 15:51 IST
शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स ने लगाई डबल सेंचुरी, निफ्टी 82 अंक बढ़कर 8224 पर बंद- India TV Paisa
शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स ने लगाई डबल सेंचुरी, निफ्टी 82 अंक बढ़कर 8224 पर बंद

नई दिल्ली। बुधवार को क्रूड कीमतों में जोरदार उछाल से ग्लोबल मार्केट में तेजी देखने को मिल रही है। इन्हीं मजबूत संकेतों के दम पर घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 259 अंक बढ़कर 26653 पर और एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 82 अंक बढ़कर 8224 के स्तर पर बंद हुआ है।

यह भी पढ़ें : जनधन अकाउंट से हर महीने निकाल सकते हैं 10 हजार रुपए, RBI ने जारी किए नए निर्देश

आज कुछ ऐसा रहा शेयर बाजार में कारोबार

  • आज घरेलू बाजारों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी 1 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं।
  • निफ्टी 8200 को पार करने में कामयाब हो गया है, जबकि सेंसेक्स में 250 अंकों से ज्यादा की उछाल देखने को मिली है।
  • निफ्टी 8200 के ऊपर ही बंद हुआ है, तो सेंसेक्स भी 26650 के पार पहुंचने में कामयाब हुआ है।
  • आज के कारोबार में निफ्टी ने 8234.25 तक दस्तक दी थी, जबकि सेंसेक्स ने 26680 का ऊपरी स्तर बनाया।

यह भी पढ़ें : पुराने 500 और 1000 के नोट से जमा नहीं होंगे बीमा प्रीमियम, बीमा नियामक ने जारी किया स्‍पष्‍टीकरण

मिडकैप शेयरों में भी दिखा जोश

  • बुधवार के सत्र में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छा जोश नजर आया।
  • बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.07 फीसदी तक बढ़कर 12498 के स्तर पर बंद हुआ है।
  • साथ ही, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.28 फीसदी मजबूत होकर 12330 के स्तर पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें : नोटबंदी के बाद डाकघरों में जमा हुए 32,631 करोड़ रुपए, एक्‍सचेंज किए गए 3680 करोड़ के नोट

सेक्टर इंडेक्स का हाल

  • बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है।
  • बैंक निफ्टी 2.25 फीसदी की जोरदार मजबूती के साथ 18628 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में भी 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है।
  • निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1.1 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.9 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.8 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है
  • बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1.6 फीसदी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में 2.5 फीसदी, पावर इंडेक्स में 1 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.75 फीसदी की मजबूती आई है।

यह भी पढ़ें : वित्त मंत्रालय ने 2017-18 के बजट के लिए जनता से मांगे सुझाव, एक फरवरी को हो सकता है पेश

बाजार में मिलने लगे तेजी के  संकेत

  • के आर चोकसी इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के एमडी देवेन चोकसी ने एक चैनल को दिए इंटरव्यु में कहा कि इंडस्ट्री के लिए स्थितियां काफी सुधर रही हैं।
  • नोटबंदी के शुरुआत में बाजार पर जो दबाव का माहौल दिख रहा था वह अभी नहीं है।
  • ग्राउंड लेवल पर जुटाई गई जानकारियों से साफ है कि अर्थव्यवस्था में धीरे-धीरे बढ़ रहे करेंसी के प्रवाह से कारोबारियों की परेशानी काफी कम हो गई है। उम्मीद है कि कुछ ही हफ्तों में बाजार से हमें अच्छे संकेत मिलने शुरू हो जाएंगे।
  • देवेन चोकसी ने आगे कहा कि सरकार का टैक्स कलेक्शन बढ़ने से वित्तीय घाटे में सुधार होगा जिससे आने वाले बजट में सरकार पर्सनल इनकम टैक्स की दरें घटा सकती है। पर्सनल इनकम टैक्स घटने से बचत और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement