नई दिल्ली। मंगलवार को दिन-भर के सुस्त कारोबार के बाद घरेलू शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ बंद हुए है। BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 48 अंक की तेजी के साथ 26,643 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 13 अंक बढ़कर 8,192 के स्तर पर सपाट होकर बंद हुआ।
1 फरवरी को पेश होगा आम बजट, 92 साल में पहली बार अलग से नहीं आएगा रेल बजट
कुछ ऐसा रहा आज दिन-भर कारोबार
- आज घरेलू बाजारों में काफी उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार देखने को मिला है।
- बाजारों की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई, लेकिन ये तेजी ज्यादा समय तक नहीं देखने को मिली।
- निफ्टी 8,150 के नीचे तक फिसल गया, जबकि सेंसेक्स 26,500 के नीचे फिसल गया।
- हालांकि दिन के निचले स्तरों से कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे के दौरान बाजारों में फिर से एक बार तेजी देखने को मिली।
- इस दौरान निफ्टी 8,219 तक पहुंचा और सेंसेक्स 26,724.4 के करीब तक पहुंचा।
- दिन के ऊपरी स्तरों से सेंसेक्स और निफ्टी ने फिर से एक बार थोड़ा सा गोता लगाया।
- अब अंत में निफ्टी 8200 के नीचे ही बंद हुआ है, जबकि सेंसेक्स में करीब 50 अंक की बढ़त ही बाकी रह गई।
रिलायंस जियो का हैप्पी न्यू ईयर ऑफर एक जनवरी से शुरू, अब हर दिन सिर्फ 1 GB मिलेगा फ्री हाई-स्पीड डाटा
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी
- मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली है।
- बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की तेजी आई है।
- बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी तक उछलकर बंद हुआ है।
- एफएमसीजी, बैंकिंग, मेटल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में अच्छी खरीदारी से बाजार में बढ़त बरकरार रही है।
- बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी तक बढ़कर 18,040 के आसपास बंद हुआ है, जबकि आज के कारोबार में बैंक निफ्टी 18,115 तक पहुंचा था।
- निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.6 फीसदी और प्राइवेट सेक्टर बैंक इंडेक्स में 0.5 फीसदी की मजबूती आई है।
निफ्टी के 50 में से 28 शेयर बढ़त के साथ बंद
- मंगलवार के कारोबार में दिग्गज शेयरों में पावर ग्रिड, बीएचईएल, कोल इंडिया, एक्सिस बैंक, यस बैंक, सिप्ला और गेल 2.4-1.1 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं।
- हालांकि दिग्गज शेयरों में भारती एयरटेल, आइडिया सेल्यूलर, हीरो मोटो, बॉश, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, विप्रो और इंफोसिस 2.4-0.7 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।
- मिडकैप शेयरों में इमामी, टाइटन, बीईएल, सन टीवी और एचपीसीएल सबसे ज्यादा 5.2-3.3 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में लिबर्टी शूज, किरी इंडस्ट्रीज, ओके प्ले, विपुल और हाई ग्राऊंड एंटरप्राइजेज सबसे ज्यादा 14.5-10 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं।