Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सेंसेक्स 34 अंक बढ़कर 26350 पर बंद, चुनिंदा मिडकैप शेयर MRPL और अदानी पावर 15% तक चढ़े

सेंसेक्स 34 अंक बढ़कर 26350 पर बंद, चुनिंदा मिडकैप शेयर MRPL और अदानी पावर 15% तक चढ़े

सेंसेक्स 34 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 26350 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 13 अंक यानी 0.15 फीसदी बढ़कर 8127 के स्तर पर बंद हुआ है।

Ankit Tyagi
Published : November 28, 2016 16:06 IST
सेंसेक्स 34 अंक बढ़कर 26350 पर बंद, चुनिंदा मिडकैप शेयर MRPL और अदानी पावर 15% तक चढ़े
सेंसेक्स 34 अंक बढ़कर 26350 पर बंद, चुनिंदा मिडकैप शेयर MRPL और अदानी पावर 15% तक चढ़े

नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में घरेलू शेयर बाजार में सुस्त कारोबार देखने को मिला। हालांकि मीडिया, मेटल, ऑटो और रियल्टी शेयरों में खरीदारी के दम पर सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। सेंसेक्स 34 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 26350 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 13 अंक यानी 0.15 फीसदी बढ़कर 8127 के स्तर पर बंद हुआ है। मिडकैप के चुनिंदा शेयर जैसे MRPL, अदानी पावर, आलोक इंडस्ट्रीज, JSPL और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में 15 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है।

ये भी पढ़े: 16 दिन बाद खुला सर्राफा बाजार, सोना 1750 रुपए और चांदी 3100 रुपए टूटी

कुछ ऐसा रहा दिन भर कारोबार

  • हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में हल्की बढ़त देखने को मिली है।
  • सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़कर बंद हुए हैं।
  • सत्र के अंत तक निफ्टी 8100 के ऊपर टिका रहा, लेकिन बैंक शेयरों की जमकर पिटाई हुई है।
  • बैंक निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर 18300 के करीब बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.5 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है।

ये भी पढ़े: आय घोषणा योजना भुगतान की राशि का स्रोत नहीं पूछेंगे बैंक, IBA ने दिए आदेश

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में रहा बड़ा एक्शन

  • मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज काफी एक्शन देखने को मिला है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुआ है।
  • निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.7 फीसदी तक की तेजी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है।

सेक्टर इंडेक्स का हाल

  • एफएमसीजी, मेटल, ऑटो, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी से बाजार में बढ़त दिखी है।
  • निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 1.3 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
  • बीएसई के पावर इंडेक्स में 1.75 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है।
  • बैंकिंग शेयरों के अलावा कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में बिकवाली का दबाव नजर आया है।

निफ्टी के लिए ये हैं अहम स्तर

  • प्रकाशगाबा डॉट कॉम के प्रकाश गाबा का कहना है कि निफ्टी में निचले स्तर पर मजबूत सपोर्ट जोन बना हुआ है।
  • आनेवाले दिनों में निफ्टी 8200 के स्तर पर नजर आ सकता है। हालांकि 8200 के स्तर पर निफ्टी में थोड़ी मुनाफावसूली भी देखने को मिलेगी। लेकिन निफ्टी में मूमेंटम बाजार के लिए अच्छा संकेत है।

बाजार में अब आगे क्या

  • मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक निफ्टी अभी 7600-8500 के बीच में है।
  • ये कहना मुश्किल है कि 7900-8000 में फाइनल बॉटम हो चुका है या नहीं।
  • ग्लोबल बाजारों और भारतीय बाजार में अनिश्चितता बनी हुई है। कई ग्लोबल इंवेट के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
  • आगे भी ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत मिलने की उम्मीद नहीं है।
  • डॉलर अभी काफी मजबूत हो चुका है और रुपया काफी टूट चुका है।
  • यूएस बॉन्ड मार्केट्स में भी तेजी देखने को मिल रही है। बल मार्केट बहुत अच्छे और सपोर्टिव नहीं है।
  • ये सब कुछ देखकर लग रहा है कि अगले कुछ महीने में एफआईआई फ्लोज बहुत तगड़ा नहीं होगा जोकि ग्लोबली एक नेगेटिव टेक्निकल फैक्टर है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement