नई दिल्ली। गुरुवार के सत्र में हुई चौतरफा बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार लगातार 7वें दिन गिरावट के साथ बंद हुए है। BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 263 अंक गिरकर 25,980 पर बंद हुआ है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 82 अंक लुढ़ककर 7,979 के स्तर पर बंद हुआ है।
यह भी पढ़े: Year End Special : इन 10 शेयरों ने 1 साल में निवेशकों को किया मालामाल, मिला 700 फीसदी तक का बड़ा रिटर्न
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट
- मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार बिकवाली देखने को मिली है।
- बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी गिरकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी करीब 1.5 फीसदी की कमजोरी आई है।
- बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.25 फीसदी तक टूटकर बंद हुआ है।
- मेटल, बैंकिंग, आईटी, फार्मा, ऑटो, पावर, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों की जमकर पिटाई हुई है। बैंक निफ्टी 1.1 फीसदी टूटकर 17,891.5 पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में करीब 2 फीसदी की कमजोरी आई है।
यह भी पढ़े: Top Picks: 2017 में इन 5 भरोसेमंद शेयरों पर लगाएं दांव, लॉन्ग टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद
बाजार में अब आगे क्या
- मायस्टॉकरिसर्च के हेड लोकेश उप्पल का कहना है कि बाजार को डॉलर की मजबूती और नोटबंदी से बड़ा झटका लगा है।
- ये झटका बहुत लंबा झटका है या छोटा झटका है ये आने वाला समय बताएगा।
- अनुमान है कि मार्च के अंत तक स्थितियां सामान्य हो जानी चाहिए।
- इनवेस्टर्स को फिलहाल इस समय ज्यादा गिरने वाले अच्छे शेयरों पर नजर रखनी चाहिए।
- आगे कंज्म्प्शन शेयरों में अच्छी कमाई को मौके हैं।
- पेंट शेयर अच्छे लग रहे हैं इनमें काफी गिरावट भी आ चुका है।
- इसके अलावा आगे फुटवेयर और एनबीएफसी शेयरों में भी अच्छी बढ़त की उम्मीद है।
- हालांकि एनबीएफसी कंपनियों पर कुछ वक्त तक दबाव रहेगा।
यह भी पढ़े: Year End Sale: सस्ते दामों पर मिल रहे है इन कंपनियों के शेयर, शॉर्ट टर्म में अच्छे रिटर्न के लिए लगाएं दांव
सीमेंट सेक्टर पर क्या है विदेशी ब्रोकरेज हाउस की राय
- क्रेडिट सुईस के मुताबिक नोटबंदी से सीमेंट कंपनियों के वॉल्यूम 10 फीसदी तक गिरने की आशंका है।
- वॉल्यूम और दाम में कमी देखने को मिली है, वहीं पेटकोक की लागत बढ़ी है।
- क्रेडिट सुईस ने अल्ट्राटेक सीमेंट और अंबुजा सीमेंट के लिए अंडरपरफॉर्म की रेटिंग दी है। क्रेडिट सुईस ने एसीसी के लिए न्यूट्रल रेटिंग दी है।
ये भी पढ़े: हर महीने 500 रुपए लगाकर ऐसे बन सकते हैं करोड़पति, बस करना होगा ये आसान काम
ऑटो सेक्टर में मारुति और आयशर मोटर्स है पहली पसंद
- सीएलएसए के मुताबिक ऑटो कंपनियों के लिए नोटबंदी के बाद मांग और रिटेल बिक्री में कमी देखने को मिली है।
- हीरो मोटोकॉर्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स की मांग पर बड़ा असर हुआ है।
- सीएलएसए ने मारुति सुजुकी और आयशर मोटर्स को पसंदीदा शेयरों की लिस्ट में शामिल किया है।
- वहीं सीएलएसए का मानना है कि अशोक लेलैंड और टीवीएस मोटर पर ज्यादा असर मुमकिन है।