नई दिल्ली। मंगलवार को शेयर बाजार में जारी गिरावट पर ब्रेक लग गया। निचले स्तरों पर लौटी खरीदारी के चलते दोनों बेंचमार्क इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुए है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 196 अंक बढ़कर 25961 पर और एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 73 अंक की तेजी के साथ 8002 के स्तर पर बंद हुआ है।
ये भी पढ़े: दिसंबर अंत तक सेंसेक्स पहुंचेगा 29,000 पर, HSBC ने कहा मजबूत है देश की बुनियाद
सभी सेक्टर इंडेक्स में रही तेजी
- एनएसई पर सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान पर बंद होने में कामयाब रहे है।
- खासकर ऑटो, रियल्टी और मेटल शेयरों में हुई जबरदस्त खरीदारी के चलते ये तीनों इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए।
- अन्य इंडेक्स बैंकिंग, FMCG, फार्मा, IT और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1.5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है।
ये भी पढ़े: बाजार की गिरावट के बीच इन शेयरों ने 5 दिन में दिया 20 फीसदी रिटर्न, आप भी उठाएं फायदा
निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में रही तेजी
- बाजार में मंगलवार को चौतरफा खरीदारी देखने को मिली है।
- एनएसई के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी के 50 में से 43 शेयर बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे है।
- निफ्टी के प्रमुख पांच सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में हिन्डालको, बजाज ऑटो, मारुति और अल्ट्राटेक सीमेंट है।
- इन सभी शेयरों में 3-6 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की गई है।
- हालांकि, BHEL, L&T, गेल, NTPC और डॉ रेड्डीज के शेयर में 3 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है।
बाजार में अब आगे क्या
- कैपिटल सिंडिकेट के मैनेजिंग पार्टनर सुब्रमण्यम पशुपति का कहना है कि बाजार में ये करेक्शन जिस वजह से आ रहा हा उसकी उम्मीद तो नहीं थी।
- इस समय बाजार में 25-30 फीसदी का काफी अच्छा करेक्शन आ गया है।
- फिर भी ऐसा नहीं है कि बाजार में गिरावट आ गई है इसलिए बहुत एग्रेसिव खरीदारी करनी चाहिए।
- लेकिन इस समय सोच-समझ कर चुनिंदा शेयरों में पैसे लगाने के अच्छे मौके जरूर हैं।
ये भी पढ़े: निवेशकों ने 5 दिन में खोए 6.6 लाख करोड़, एक्सपर्ट्स ने कहा- अब और नहीं बड़ी गिरावट की आशंका
इसलिए FIIs निकाल रहे शेयर बाजार से पैसा
- पशुपति के मुताबिक डॉलर की मजबूती की वजह से हमें उभरते बाजारों ले एफआईआई निवेश निकलता दिख रहा है।
- इसके अलावा नोटबंदी के प्रभाव के वजह से भी देश में एफआईआई निवेश पर दबाव दिख रहा है।
- जब तक डॉलर में मजबूती बनी रहेगी और जब तक अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति की नीतियां साफ नहीं हो जाती तब तक उभरते बाजारों में एफएफआईआई निवेश का पॉजिटिव होना थोड़ा मुश्किल लग रहा है।
लंबी अवधि में नोटबंदी से फायदा होगा
- नोटबंदी पर पशुपति का कहना है कि ये सरकार का काफी बड़ा और अहम कदम है।
- इसके शॉर्ट टर्म प्रभाव पर अभी बहुत कुछ कहना संभव नहीं है।
- लेकिन एक बात साफ है कि लंबी अवधि में सरकार के इस कदम से काफी फायदा होगा।