Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. हफ्ते के पहले दिन बाजार में तेजी, 198 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्‍स

हफ्ते के पहले दिन बाजार में तेजी, 198 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्‍स

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानि कि सोमवार को भारतीय शेयर बाजारों में तेजी का रुख रहा।

Written by: India TV Paisa Desk
Published : January 08, 2018 16:14 IST
stock Market
stock Market

नई दिल्‍ली। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानि कि सोमवार को भारतीय शेयर बाजारों में तेजी का रुख रहा। सोमवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 198.94 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ। आज सेंसेक्‍स 0.58 प्रतिशत बढ़कर 34,352.79 पर बंद हुआ। दूसरी ओर, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) ने भी आज के कारोबार में बढ़त बनाई और यह 64.75 अंक या 0.61 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 10,623.60 के स्‍तर पर बंद हुआ।

शुक्रवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में 184.21 अंक का इजाफा हुआ था और यह 0.54 प्रतिशत बढ़कर 34,153.85 के स्‍तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज ने भी सप्‍ताह के अंतिम कारोबारी दिन के कारोबार में बढ़त बनाई थी और यह 54.05 अंक या 0.51 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 10,558.85 के स्‍तर पर बंद हुआ।

आज सबसे तेजी दिखाने वाले शेयरों में रेन इंडस्‍ट्री का शेयर रहा। यह पिछले स्‍तर से 9.5 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। इसके अलावा आईडीएफसी बैंक में भी 8.7 फीसदी की तेजी रही। वहीं जिंदल स्‍टील एंड पावर का शेयर 7 फीसदी से अधिक और राष्‍ट्रीय कैमिकल का शेयर 6 फीसदी से अधिक तेजी दर्ज कर बंद हुआ। वहीं नुकसान वाले शेयर में सबसे आगे आइडिया सेल्‍युलर का शेयर रहा। यह शेयर 5.2 फीसदी लुढ़क कर बंद हुआ। रेलिगेयर इंटरप्राइजेज़ का शेयर 4.92 फीसदी लुढ़क कर बंद हुआ। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement