नई दिल्ली। बुधवार के सत्र में घरेलू शेयर बाजार में सुस्त कारोबार देखने को मिला है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स दिन-भर 200 अंक के दायरे में कारोबार करता नजर आया है। हालांकि आईटी मेटल और फार्मा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। अंत में सेंसेक्स 66 अंक गिरकर 27984 पर और निफ्टी 19 अंक गिरकर 8659 के स्तर पर बंद हुआ है।
ये भी पढ़े:रिजल्ट्स सीजन के लिए ये हैं 6 बेस्ट शेयर, दो महीने में 50% से ज्यादा के रिटर्न की उम्मीद
बैंकिंग ऑटो और एफएमसीजी इंडेक्स में रही गिरावट
- एनएसई पर बैंकिंग, ऑटो और एफएमसीजी इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है।
- ये तीनों इंडेक्स आधा से डेढ़ फीसदी तक गिरकर बंद हुए है।
- पीएसयू बैंक और रियल्टी इंडेक्स आधा फीसदी गिरकर बंद हुए है।
- हालांकि फार्मा, मेटल और आईटी शेयरों में खरीदारी लौटने से इन तीनों इंडेक्स को सहारा मिला और ये सभी आधा फीसदी तक बढ़कर बंद हुए है।
यह भी पढ़ें : NSE को OFS के जरिए IPO के लिए बोर्ड से मंजूरी मिली, भारत और विदेश में लिस्टिंग की है योजना
निफ्टी के 27 शेयरों में दिखा खरीदारी का रुझान
- निफ्टी के 50 में से 27 शेयर तेजी के साथ बंद हुए है। जबकि, 24 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है।
- आइडिया, बीएचईएल, टाटा पावर, विप्रो और अदानी पोर्ट्स में 2-5 फीसदी तक की तेजी रही।
- जबकि, ICICI बैंक, ITC और हीरो मोटोकॉर्प में 1-3 फीसदी तक की गिरावट आई है।
अब आगे कैसी रहेगी बाजार की चाल
प्रकाशगाबा डॉट कॉम के प्रकाश गाबा का कहना है कि बुधवार के कारोबार में निफ्टी में 8620-8630 तक गिरने के संकेत मिल रहे हैं। बैंक निफ्टी में 19300 तक गिरावट संभव लग रही है। दरअसल कल की जोरदार तेजी के बाद आज बाजार पर बिकवाली का दबाव बढ़ गया है।
प्रभुदास लीलाधर के ज्वाइंट एमडी दिलीप भट्ट के मुताबिक बाजार का रुख अंतर्राष्ट्रीय संकेतों पर निर्भर कर रहा है। अगर ऐसे में कोई गिरावट आती है तो ये खरीदारी का बहुत अच्छा मौका होगा। भारतीय बाजार ग्लोबल मार्केट और उभरते बाजारों की तरह ही व्यवहार कर रहे हैं। इस समय बाजार में एफआईआई की तरफ से लिक्विडिटी का सपोर्ट भी काफी अच्छा है। लेकिन बाजार में बाजार अगले 1 महीने और उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है।
अब क्या करें निवेशक
दिलीप भट्ट का कहना है कि देश की इकोनॉमी में तेजी से सुधार आता है, जिसके संकेत मिल भी रहे हैं, तो इसका फायदा फाइनेंशियल सेक्टर को जरूर मिलेगा। ऐसे में निवेशकों को सलाह होगी कि वे फाइनेंशियल, बैंकिंग सेक्टर पर नजर रखें।