नई दिल्ली। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन आज गुरुवार को भारतीय घरेलू शेयर बाजार में सतर्क शुरुआत हुई है। बीएसई-सेंसेक्स और एनएसई-निफ्टी गिरावट के साथ खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 60 अंक गिरकर 41,262 पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 6.90 अंक नुकसान के साथ 12,119 पर खुला। शुरुआती कारोबार में गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा रुपया 26 पैसे फिसलकर 71.80 के स्तर पर खुला।
सेंसेक्स के 30 में से 15 इंडेक्स नुकसान के साथ कारोबार कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर सेंसेक्स 50.92 अंक यानी 0.12 प्रतिशत लुढ़ककर 41,272.08 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 15 अंक यानी 1.12 प्रतिशत गिरावट के साथ 12,110.90 के स्तर पर कारोबार करता दिखाई दिया।
गौरतलब है कि लगातार चार कारोबारी सत्र की गिरावट के बाद बीते बुधवार को शेयर बाजार में रौनक देखने को मिली थी। सेंसेक्स 428.62 अंकों की उछाल के साथ 41,323 पर तो वहीं निफ्टी भी 133 अंकों की तेजी के साथ 12,125.90 के स्तर पर बंद हुआ था।