Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. मौद्रिक नीति से पहले बाजार में तेजी, सेंसेक्स में 116 अंक और निफ्टी 36 अंक उछला

मौद्रिक नीति से पहले बाजार में तेजी, सेंसेक्स में 116 अंक और निफ्टी 36 अंक उछला

RBI द्वारा कल जारी की जाने वाली मौद्रिक नीति में नीतिगत दरों में कटौती की उम्मीद के मद्देनजर आज शेयर बाजार में निवेशकों की खरीदारी का दौर बना हुआ है

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : December 06, 2016 11:27 IST
मौद्रिक नीति से पहले बाजार में तेजी, सेंसेक्स में 116 अंक और निफ्टी 36 अंक उछला
मौद्रिक नीति से पहले बाजार में तेजी, सेंसेक्स में 116 अंक और निफ्टी 36 अंक उछला

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा कल जारी की जाने वाली मौद्रिक नीति में नीतिगत दरों में कटौती की उम्मीद के मद्देनजर आज शेयर बाजार में निवेशकों की खरीदारी का दौर बना हुआ है और शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स में करीब 116 अंक की बढ़ोतरी देखी गई है।

फिलहाल (सुबह 11.15 बजे) बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स 116 अंकों की तेजी के साथ 26466 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 38 अंकों की तेजी के साथ 8167 पर है।

बाजार के जानकारों के अनुसार इटली में छायी राजनीतिक अस्थिरता के चलते एशियाई बाजारों में स्थिरता के रूख है। इस कारण से भी घरेलू बाजार में लिवाली का रूख देखा जा रहा है।

तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 119.88 अंक यानी 0.45 प्रतिशत चढ़कर 26468.98 अंक पर खुला। यह बढ़ोतरी रीयल्टी, बिजली, तेल एवं गैस, पूंजीगत सामान, सार्वजनिक उपक्रमों और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में तेजी के चलते देखी गई है।

पिछले सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 118.44 अंक चढ़ा था। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45.30 अंक यानी 0.55 प्रतिशत चढ़कर 8174.05 अंक पर खुला।

ब्रोकरों के अनुसार रिजर्व बैंक की द्वैमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा को देखते हुए निवेशकों और घरेलू सांस्थानिक निवेशकों ने अपने सौदों को बढ़ाया जिसके चलते शेयर बाजार को समर्थन मिल रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement