नई दिल्ली। शेयर बाजार ने आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन फिर से नया रिकॉर्ड बनाया है, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने आज रिकॉर्ड स्तर को छुआ भी साथ मे रिकॉर्ड स्तर पर क्लोजिंग भी दी है। सेंसेक्स की बात करें तो सेंसेक्स ने आज 33,964.28 के आल टाइम हाई को छुआ है और बाजार बंद होने के समय 184.02 प्वाइंट की तेजी के साथ 33,940.30 के स्तर पर था।
निफ्टी की बात करें तो निफ्टी आज 10,501.10 की रिकॉर्ड ऊंचाई तक गया है और बाजार बंद होने के समय 52.70 प्वाइंट की तेजी के साथ 10,493 के स्तर पर था। निफ्टी की 50 में से 29 कंपनियों के शेयरों में तेजी आई है जबकि 20 कंपनियों के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए हैं, वहीं सेंसेक्स की 19 कंपनियों में तेजी आई है और 11 कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है। बाजार में आज मेटल इंडेक्स को छोड़ बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स में मजबूती देखने को मिली है। सबसे ज्यादा बढ़त आईटी इंडेक्स में देखी गई है।
शेयरों की बात करें तो निफ्टी पर आज सबसे ज्यादा तेजी ओएनजीसी, हिंडाल्को, टीसीएस, बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, विप्रो, भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्री के शेयरों में दर्ज की गई है। अल्ट्रैटेक सीमेंट, लुपिन, कोल इंडिया और डॉ रेड्डी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है।