मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को रिकॉर्ड तेजी के बाद कुछ ठहराव देखने को मिला। दोपहर तक के करोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में एकतरफा तेजी हावी थी लेकिन बाद में कुछ नरमी आई। हालांकि सोमवार के मुकाबले मंगलवार को बाजार हरे निशान के साथ ही बंद हुआ है।
बाजार बंद होने के समय सेंसेक्स 31 प्वांट की तेजी के साथ 31,747 प्वाइंट्स के स्तर पर था जबकि निफ्टी 9,786 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स ने मंगलवार को 31,851 और निफ्टी ने 9,830 के ऊपरी स्तर को छुआ जो अबतक की रिकॉर्ड ऊंचाई है। बीते एक साल के निचले स्तर से सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 24 फीसदी का उछाल आ चुका है।
मंगलवार को सेंसेक्स में जिन कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है उनमें बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस और टीसीएस शामिल हैं। हालांकि तेजी में कुछ ऐसी कंपनियां भी रहीं जिनमें गिरावट देखने को मिली है, भारती एयरटेल, सिप्ला, विप्रो, कोल इंडिया, ओएनजीसी और डॉ रेड्डी के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है।