Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सकारात्मक वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स 108 अंक और चढ़ा

बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सकारात्मक वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स 108 अंक और चढ़ा

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी कारोबार के दौरान 10,207.90 अंक के उच्चस्तर तक पहुंचने के बाद मुनाफावसूली से नीचे आया। अंत में निफ्टी 53.50 अंक के लाभ से 10,184.15 अंक पर बंद हुआ

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: March 27, 2018 17:11 IST
Sensex and Nifty - India TV Paisa

Sensex and Nifty rose continuously 2nd day on buying in Bank Stocks

नई दिल्ली। बंबई शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला आज लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा तथा सकारात्मक वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स 108 अंक और चढ़कर 33,174 अंक पर पहुंच गया। व्यापार युद्ध की आशंका कम होने के बीच सकारात्मक वैश्विक संकेतों से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई। बैंक शेयर आज भी लाभ में रहे। सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक के शेयर में सबसे अधिक बढ़त दर्ज हुई। सरकार ने कल घोषणा की है वह अगले वित्त वर्ष की पहली छमाही में बाजार से 2.88 लाख करोड़ रुपये का कर्ज जुटाएगी। यह चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के 3.72 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े से काफी कम है। इससे भी कारोबारी धारणा को बल मिला।

मार्च के वायदा एवं विकल्प निपटान से पहले शॉर्ट कवरिंग से भी बाजार में तेजी आई। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत रुख के साथ खुलने के बाद 33,371.04 अंक के उच्चस्तर तक गया। अंत में यह 107.98 अंक की बढ़त के साथ 33,174.39 अंक पर बंद हुआ। कल के कारोबार में भी सेंसेक्स 470 अंक चढ़ा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी कारोबार के दौरान 10,207.90 अंक के उच्चस्तर तक पहुंचने के बाद मुनाफावसूली से नीचे आया। अंत में निफ्टी 53.50 अंक के लाभ से 10,184.15 अंक पर बंद हुआ।

​ धातु, पीएसयू, तेल एवं गैस, बैंकिंग और स्वास्थ्य सेवा वर्ग के सूचकांक लाभ में रहे। लाभ दर्ज करने वाले शेयरों में एसबीआई, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, कोटक बैंक, हिंद यूनिलीवर, मारुति सुजुकी और टीसीएस के शेयरप्रमुख रहे । एशियाई बाजारों मेंभी मजबूती रही। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी ऊपर चल रहे थे। इस बीच, अस्थायी आंकड़ों के अनुसार घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल शुद्ध रूप से2,017.95 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने741.19 करोड़ रुपये की बिकवाली की।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement