नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली है, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी लगभग 8 हफ्ते के निचले स्तर तक लुढ़क गया है। बुधवार को सेंसेक्स 169.45 प्वाइंट की गिरावट के साथ 37121.22 पर बंद हुआ है जो 25 जुलाई के बाद सबसे निचला क्लोजिंग स्तर है। पिछले 3 दिन में सेंसेक्स 969 प्वाइंट घट चुका है। निफ्टी की बात करें तो निफ्टी भी आज 44.55 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11234.35 के स्तर पर बंद हुआ है।
बाजार में आज मीडिया, रियल्टी और एफएमसीजी सेक्टर इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। इनके अलावा बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेज शेयरों पर भी दबाव देखा गया है। सिर्फ मेटल और आईटी इंडेक्स में हरे निशान के साथ कारोबार हुआ है।
शेयरों की बात करें तो निफ्टी पर 50 में से 23 कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है, सेंसेक्स की भी 30 में से 15 कंपनियों के शेयरों में लाल निशान के साथ कारोबार हुआ है। निफ्टी पर घटने वाली कंपनियों में सबसे आगे बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, जी एंटरटेनमेंट, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, मारुति, यूनाइटेड फासफोरस, लुपिन, अडानी पोर्ट्स और यश बैंक के शेयरों में देखने को मिली है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में जो बढ़ोतरी बनी हुई है उसकी वजह से शेयर बाजार पर दबाव बना हुआ है।