नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार में मजबूती देखी जा रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी मजबूत होकर खुला है। सेंसेक्स ने शुरुआती कारोबार में ही 38058.92 का ऊपरी स्तर छुआ है और फिलहाल 206.40 प्वाइंट की बढ़त के साथ 37924.36 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी ने भी शुरुआती कारोबार में 11484.80 का ऊपरी स्तर छुआ है और फिलहाल 76.45 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11446.35 पर कारोबार कर रहा है।
इन सेक्टर इंडेक्स में उछाल
शेयर बाजार में आज आईटी इंडेक्स को छोड़ बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स में मजबूती देखी जा रही है, रुपए की मजबूती की वजह से आईटी इंडेक्स पर दबाव है। लेकिन पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल और रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी देखी जा रही है। इनके अलावा ऑटो और फाइनेशियल सर्विसेज इंडेक्स में भी बढ़त है।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयर चमके
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में भी उछाल है, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कुछ नरमी आई है और साथ में घरेलू मार्केट में रुपए में भी रिकवरी है, इस वजह से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को लाभ होता दिख रहा है जिस वजह से उनके शेयरों में तेजी देखी जा रही है।
निफ्टी पर बढ़ने वाले शेयर
शेयरों की बात करें तो शुरुआती कारोबार में निफ्टी की 50 में से 43 कंपनियों में तेजी है, सबसे ज्यादा मजबूती इंडियाबुल हाउसिंग, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम, पावरग्रिड, मारुति, ग्रासिम, सन फार्मा और वेदांत के शेयर में तेजी है। सन फार्मा को अमेरिकी दवा रेग्युलेटर USFDA से नई दवा XELPROS को मंजूरी मिली है जिस वजह से आज पूरे फार्मा सेक्टर में तेजी देखी जा रही है।