नई दिल्ली। लगातार गिरावट के बाद आज भारतीय शेयर बाजारों ने बढ़त के साथ शुरुआत की है, शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स ने 33911.36 का ऊपरी स्तर छुआ है और फिलहाल 127.89 प्वाइंट की बढ़त के साथ 33831.48 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी की बात करें तो निफ्टी ने शुरुआती कारोबार में 10426.10 का ऊपरी स्तर छुआ है और फिलहाल 40 प्वाइंट की तेजी के साथ 10400 के ऊपर ट्रेड हो रहा है।
पंजाब नेशनल बैंक के घोटाले और रोटोमैक पेन बनाने वाली कंपनी के मालिक के घोटाले की वजह से सरकारी बैकों के शेयरों पर जो दबाव बना हुआ था वह अब दूर होता दिखाई दे रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर आज PSU बैंक इंडेक्स और बैंक निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। पंजाब नेशनल बैंक समेत ज्यादातर सरकारी बैकों के शेयरों में आज तेजी का रुख देखा जा रहा है। अन्य सेक्टर इंडेक्स में आज शुरुआती कारोबार में सिर्फ मेटल इंडेक्स पर दबाव है बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा बढ़त आईटी, मीडिया और रियलिटी इंडेक्स में देखी जा रही है।
आईटी सेक्टर में आगे अच्छी ग्रोथ के अनुमान और रुपए में कमजोरी की वजह से ज्यादातर आईटी कंपनियों में तेजी का रुख है। निफ्टी पर सबसे ज्यादा बढ़त टेक महिंद्रा और टीसीएस के शेयरों में बनी हुई है। इसके अलावा डॉ रेड्डी, अंबूजा सीमेंट, जी एंटरटेनमेंट और एचडीएफसी के शेयरों में भी बढ़त है। घटने वाली कंपनियों मे हिंडाल्को, टाटा स्टील और कोल इंडिया सबसे आगे है।