नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वित्त वर्ष 2018-19 के लिए दूसरी दोमाही नीति की घोषणा से पहले शेयर बाजार में बढ़त देखी जा रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने बढ़त के साथ शुरुआत की है और दिन के कारोबार में बाजार और भी मजबूत हुआ है। फिलहाल सेंसेक्स 204.17 प्वाइंट की बढ़त के साथ 35107.38 पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 67.40 प्वाइंट की बढ़त के साथ 10660.55 पर ट्रेड हो रहा है।
बाजार में लगभग सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी देखी जा रही है, सबसे ज्यादा मजबूती पीएसयू बैंक इंडेक्स में है, RBI पॉलिसी से पहले बैंकिंग शेयरों में खरीदारी देखी जा रही है। इसके अलावा ऑटो, मेटल, रियल्टी और मीडिया इंडेक्स में भी अच्छी तेजी है। शेयरों की बात करें तो निफ्टी पर सबसे ज्यादा बढ़त टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, टाइटन, इंडियाबुल हाउसिंग, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, आयसर मोटर्स और बजाज ऑटो में देखी जा रही है।
इस बीच बाजार की नजर रिजर्व बैंक की घोषणा पर टिकी हुई है, ज्यादातर जानकार मान रहे हैं कि इस पॉलिसी में रिजर्व बैंक पॉलिसी दरों में बदलाव नहीं करेगा, दोपहर बाद रिजर्व बैंक की तरफ से पॉलिसी दरों को लेकर फैसला आएगा। फिलहाल रेपो रेट 6 प्रतिशत, रिवर्स रेपो रेट 5.75 प्रतिशत, MSF 6.25 प्रतिशत और बैंक रेट भी 6.25 प्रतिशत है। इनके अलावा CRR 4 प्रतिशत और SLR 19.5 प्रतिशत है।