![शेयर बाजार की मामूली तेजी के साथ शुरुआत, सेंसेक्स 30 और निफ्टी 7 अंक बढ़ा, बॉम्बे बरम्हा समेत ये शेयर 10% तक उछले](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
नई दिल्ली। इस हफ्ते लगातार दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। फिलहाल BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 30 अंक बढ़कर 29072 पर पहुंच गया है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 7 अंक की मामूली तेजी के साथ 8966 के स्तर पर है। हालांकि आज स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार तेजी का रुझान है।
चुनिंदा मिडकैप शेयरों में जोरदार तेजी
- बीएसई के स्मॉलकैप शेयरों में शामिल बॉम्बे बरम्हा, पेट्रोन इंजीनियरिंग, एडीएफ फूड्स, पेननसुला लैंड और धामपुर शुगर्स में 8-12 फीसदी तक की जोरदार तेजी है।
जियोजित बीएनपी पारिबा के गौरांग शाह ने एक बिजनेस चैनल को दिए इंटरव्यु में कहा
5 राज्यों के चुनावों के नतीजों से पहले बाजार में थोड़ा सतर्क रहना जरूरी है। इस इवेंट के चलते बाजार में 9000 को पार करने में दिक्कत दिख रही है। अगर किसी को बाजार में निवेश करना है तो फिर चुनावी नतीजों की तस्वीर साफ होने के बाद ही अपनी रणनीति बनाएं।
लंबी अवधि के लिहाज से आईटी सेक्टर को लेकर ज्यादा चिंता की बात नजर नहीं आ रही है। आईटी सेक्टर में गिरावट के माहौल में और खरीदारी करने की सलाह होगी। गौरांग शाह ने बैंकिंग, सीमेंट, ऑटो, ऑटो एंसिलियरी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और एफएमसीजी सेक्टर में खरीदारी के मौके नजर आ रहे हैं।
अब क्या करें निवेशक
रिस्क कैपिटल एडवाइजर्स के डी डी शर्मा का कहना है कि मौजूाद समय में फार्मा सेक्टर में इतनी तेजी की उम्मीद नजर नहीं आ रही है और इसकी वजह यह है कि जब बाजार में ज्यादा तेजी देखने को मिलती है तो इंफ्रा और डिफेंसिव सेक्टर पर लोगा की ज्यादा रुचि नहीं होती है। आनेवाले समय में भी इसमें और कमजोरी देखने को मिल सकती है। लिहाजा अभी के लिए डिशमन फार्मा में खरीदारी करने की सलाह नहीं होगी।