Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 और निफ्टी 30 अंक लुढ़का, IT और बैंकिंग शेयरों की गिरावट का असर

शेयर बाजार: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 और निफ्टी 30 अंक लुढ़का, IT और बैंकिंग शेयरों की गिरावट का असर

सेंसेक्स फिलहाल (10:00 AM) 100 अंक 27210 पर आ गया है। हालांकि, NSE का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 30 अंक गिरकर 8400 के स्तर को संभालने में कामयाब रहा है।

Ankit Tyagi
Published : January 20, 2017 10:17 IST
शेयर बाजार: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 और निफ्टी 30 अंक लुढ़का, IT और बैंकिंग शेयरों की गिरावट का असर
शेयर बाजार: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 और निफ्टी 30 अंक लुढ़का, IT और बैंकिंग शेयरों की गिरावट का असर

नई दिल्ली। अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले निगेटिव संकेतों और घरेलू कंपनियों के कमजोर नतीजों से शेयर बाजार पर दबाव देखने को मिल रहा है। BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स  फिलहाल (10:00 AM) 100 अंक 27210 पर आ गया है। हालांकि, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 30 अंक गिरकर 8400 के स्तर को संभालने में कामयाब रहा है।

यह भी पढ़े: सरकारी कंपनियों के CPSE ETF में निवेश का आज है आखिरी मौका, जानिए इश्यू से जुड़ी ये 6 महत्वपूर्ण बातें

क्यों है शेयर बाजार पर दबाव

  • अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए नव निर्वाचित ट्रंप आज अपना पद संभालेंगे।
  • इसीलिए दुनियाभर के बाजारों की नजरें राष्ट्रपित के भाषण पर टिकी है क्योंकि इस भाषण से नई पॉलिसी के बारे में पता चलेगा।
  • इन्हीं संकेतों के चलते गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार लगातार पांचवें दिन गिरकर बंद हुए। इसीलिए घरेलू शेयर बाजार में भी गिरावट देखने को मिल रही है।
  • वहीं, एक्सिस बैंक के कमजोर नतीजों का असर दोनों बेंचमार्क इंडेक्स की चाल पर है।

यह भी पढ़े: 23 जनवरी को खुलेगा एशिया की सबसे पुरानी एक्सचेंज BSE का IPO, निवेश से पहले जानिए ये 10 अहम बातें

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट

  • आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है।
  • बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
  • आज के शुरुआती कारोबार में बैंकिग शेयरों में बिकवाली का दबाव बना हुआ है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 19000 के स्तर के काफी करीब दिख रहा है
  • बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त देखने को मिल रही।
  • निफ्टी के आईटी, प्राइवेट बैंक और इंफ्रा इंडेक्स में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिल रही है।
  • निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.5 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.8 फीसदी और इंफ्रा इंडेक्स 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

SBI खरीदें, लक्ष्य 325 रुपए

  • शेयर बाजार के एक्सपर्ट आशीष कुकरेजा के मुताबिक SBI का शेयर मौजूदा स्तर पर काफी बेहतर नजर आ रहा है। आशीष कुकरेजा का कहना है कि नोटबंदी के बाद जिस तरह से डिपॉजिट बेस बढ़ा है उससे इसके वौल्यूएशन काफी बेहतर है। सरकार की योजनाओं का भी इसको फायदा हो सकता है। लिहाजा इसमें 12 महीने का नजरिया रख 325 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement