नई दिल्ली। मंगलवार के सत्र में घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत की तेजी के साथ हुई है। बाजार में लौटी चौतरफा खरीदारी के चलते दोनों प्रमुख इंडेक्स मजबूती के साथ कारोबार कर रहे है। फिलहाल (9:50 AM) BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 60 अंक की बढ़त के साथ 27350 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 18 अंक की बढ़त के साथ 8430 के स्तर के पर है।
यह भी पढ़े: महज 5 दिन में इन शेयरों ने दिया 32 फीसदी तक का बड़ा रिटर्न, आपके पास अभी भी है मौका
बाजार में चौतरफा खरीदारी
- चौतरफा खरीदारी के माहौल में दिग्गज शेयरों के साथ ही शुरुआती कारोबार में बाजार को मिड और स्मॉलकैप शेयरों से भी अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
सेक्टर इंडेक्स में तेजी
- शुरुआती कारोबार में बैंकिंग शेयरों में भी खरीदारी बनी हुई है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी की मजबूती के साथ 19155 के स्तर के आसपास नजर आ रहा है।
- वहीं, बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
- शुरुआती कारोबार में निफ्टी के एफएमसीजी, आईटी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा मजबूती देखने को मिल रही है।
- निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 0.8 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.6 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.3 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।
यह भी पढ़े : अगले 3 महीने में आएंगे 15 हजार करोड़ रुपए के IPO, आप भी उठा सकते हैं फायदा
ये हैं बाजार के लिए बड़े ट्रिगर
- ब्रिटेन की प्रधानमंत्री आज यूरोपीय यूनियन से पूरी तरह अलग होने का एलान कर सकती हैं इस डर से यूरोपीय बाजारों में गिरावट देखने को मिली थी।
- स्विट्जरलैंड के दावोस में मंगलवार से शुरू होगी वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक जिसमें नोटबंदी से लेकर ट्रंप की नीतियों तक का मुद्दा छाए रहने के आसार हैं।
यह भी पढ़े : अब बनेगा इन हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के शेयरों में पैसा, छोटी अवधि के लिए लगाएं दांव
बर्जर पेंट्स में निवेश की सलाह खरीदें, लक्ष्य 355 रुपए
- जियोजित बीएनपी पारिबा के मुताबिक बर्जर पेंट्स में लंबी अवधि के लिहाज से निवेश किया जा सकता है।
- उनका कहना कंपनी के नतीजों के आधार पर भी काफी सक्षम है।
- हालांकि, नोटबंदी के बाद कंज्मशन को लेकर इन कंपनियों पर सवालिया निशान लगा था वह अब खत्म हो चुका है।
- जिस तरह से इस कंपनी के नतीजों पर मैनजमेंट के बयान आए है उससे पूरी उम्मीद है कि कंपनी आनेवाले समय में और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगी। लिहाजा इसमें 12 महीने का नजरिया रख 280 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।
यह भी पढ़े: Best Way: 100 रुपए से सस्ते इन शेयरों में बड़े रिटर्न की उम्मीद, इन्वेस्टर्स उठाएं फायदा