नई दिल्ली। बुधवार की जोरदार तेजी के बाद गुरुवार के सत्र में घरेलू शेयर बाजार पर मुनाफावसूली हावी होती दिख रही है। शुरुआती कारोबार के पहले 15 मिनट में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 30 अंक गिरकर 28107 के स्तर पर आ गया है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 20 अंक गिरकर 8700 के नीचे फिसल गया है। हालांकि FMCG शेयरों में खरीदारी रुझान देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़े: शेयर बाजार में लिस्टेड होंगी रेलवे की कंपनियां, जल्द आएंगे IRCTC, IRCON तथा IRFC के आईपीओ
FMCG को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट
- NSE पर ज्यादातर बड़े इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे है।
- बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी गिरकर 20 हजार के नीचे आ गया है।
- वहीं, ऑटो, मेटल और पीएसयू बैंकिंग इंडेक्स पर मुनाफावसूली हावी है।
यह भी पढ़े: कैपिटल गेन टैक्स पर STT के जरिए शेयर बाजारों में छद्म सौदों को रोकेगी सरकार
निफ्टी के 37 शेयरों में गिरावट
- निफ्टी के 50 में से 37 शेयरों में गिरावट का रुख है।
- पांच सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में M&M, हिंडाल्को, बॉश, टाटा मोटर्स और जी इंटरटेनमेंट शामिल है।
अब कहां है बाजार की नजरें
मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा का कहना है कि इस बजट में इंफ्रा, ग्रामीण इकोनॉमी और इकोनॉमी के डिजिटाइजेशन पर फोकस जैसी बहुत अच्छी बातें हैं। लेकिन जो सबसे बड़ी बात है वो ये है कि जहां एक ओर अमेरिका और यूरोप में एक बार फिर संरक्षणवादी रवैया हावी हो रहा है वहीं बजट 2017 में वित्त मंत्री ने भारतीय इकोनॉमी को विदेशी निवेशकों के लिए खोलने पर फोकस किया है। निश्चित ही इस पर विदेशी निवेशकों की नजर जाएगी।