Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. रिकॉर्ड ऊंचाई पर भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्‍स ने लगाई 197 अंकों की छलांग

रिकॉर्ड ऊंचाई पर भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्‍स ने लगाई 197 अंकों की छलांग

अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों से बेहतर संकेतों के चलते Share Market रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंचा। आज सुबह सेंसेक्स 197 अंकों की तेजी के साथ रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा गया

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: May 16, 2017 12:53 IST
रिकॉर्ड ऊंचाई पर भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्‍स ने लगाई 197 अंकों की छलांग- India TV Paisa
रिकॉर्ड ऊंचाई पर भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्‍स ने लगाई 197 अंकों की छलांग

नई दिल्‍ली। अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों से बेहतर संकेतों के चलते भारतीय Share Market मंगलवार को रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंच गया। आज सुबह के सत्र में सेंसेक्स 197 अंकों की तेजी के साथ रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा गया और 30519 का आंकड़ा छुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी ने भी 47 अंकों की छलांग लगाते हुए 9493 के रिकॉर्ड स्‍तर को छुआ।

आज सुबह के सत्र में आईटीसी, टीसीएस, आईसीआईसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय एयरटेल और एचडीएफसी के शेयरों में अच्छा कारोबार होता देखा गया। इसके साथ ही फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशन्लस, टीजीबी बैंक्वेट्स एंड होटेल, वोल्टैंप ट्रांसफॉर्मर्स और अवंती फीड्स टॉप गैनर्स की पोजिशन पर रहे। यह भी पढ़ें : मोदी के कार्यकाल में निवेशक हुए मालामाल, ऐसे 5 हजार रुपए लगाकर कमाए 3 लाख

वहीं मुद्रा बाजार की बात की जाए तो आज डॉलर के मुकाबले 6 पैसे की कमजोरी दर्ज की गई। मुद्रास्फीति के आंकड़े नीचे आने के बाद सोमवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 30,322 अंक की नई उंचाई पर पहुंच गया था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी पीछे नहीं रहा और इसने भी 9,445 अंक पर बंद होकर नया रिकॉर्ड कायम किया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement