नई दिल्ली: देश के शेयर बाजार में शुक्रवार को मामूली बढ़त के साथ खुलने के बाद गिरावट का रुख देखने को मिला। शुक्रवार को सेंसेक्स 20.45 अंक यानी 0.06% की बढ़त के साथ 35,258.13 पर खुलने के बाद अगले ही पल 209.47 अंक नीचे चला गया। वहीं, निफ्टी में 16.30 अंक यानी 0.15% की उछाल के साथ 10,614.70 पर कारोबारी की शुरुआत हुई। हालांकि, इसमें भी ज्यादा देर तक बढ़त बरकरार नहीं रह पाई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.38 बजे 17.91 अंकों की कमजोरी के साथ 35,226.93 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 4.20 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 10,602.60 पर कारोबार करते देखे गए।
9:35 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 31 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पर 15 शेयरों में लिवाली जबकि 16 शेयरों में बिकवाली हो रही थी। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों के संवेदी सूचकांक पर 28 शेयर हरे निशान में थे और 21 शेयरों के भाव गिरे हुए थे, जबकि एक शेयर की कीमत में कोई बदलाव नहीं आया था। दूसरी तरफ, शुक्रवार के कारोबार में रुपए में मजबूती देखने को मिली और यह आज डॉलर के मुकाबले 29 पैसे की मजबूत होकर 72.70 के स्तर पर खुला। पिछले कारोबारी सत्र में भी रुपये में मजबूती देखने को मिली थी और डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की बढ़त के साथ 72.99 के स्तर पर बंद हुआ था।
इससे पहले बुधवार को मुहूर्त कारोबार में सेंसेक्स में 245.77 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की तेजी रही थी और यह 35,237.68 अंक पर रहा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी एक घंटे के मुहूर्त कारोबार में 68.40 अंक यानी 0.65 प्रतिशत मजबूत होकर 10,598.40 अंक पर रहा था। वहीं, गुरुवार को ‘दिवाली बलिप्रतिपदा’ के अवसर पर शेयर एवं विदेशी मुद्रा बाजार बंद थे।