नई दिल्ली। शेयर बाजार के लिए नए वित्तवर्ष 2018-19 की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है, सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुले हैं, ऑटो कंपनियों के शानदार बिक्री आंकड़ों के दम पर बाजार में फिर से खरीदारी लौटती दिखाई दे रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 33102 के ऊपरी स्तर तक गया है और फिलहाल 93.66 प्वाइंट की बढ़त के साथ 33062.34 पर कारोबार कर रहा है, सेंसेक्स 33030.87 के स्तर पर खुला था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की बात करें तो वह भी शुरुआती कारोबार में 10164.75 के ऊपरी स्तर तक गया है और फिलहाल 49.50 प्वाइंट की बढ़त के साथ 10163.15 पर कारोबार कर रहा है। बाजार में आज ऑटो, मीडिया और फार्मा सेक्टर इंडेक्स में सबसे ज्यादा मजबूती देखने को मिली है।
ऑटो कंपनियों के शानदार बिक्री आंकड़ों के दम पर ऑटो इंडेक्स सबसे ज्यादा मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है, सेक्टर की सभी कंपनियों में मजबूती देखी जा रही है, सबसे ज्यादा बढ़त टाटा मोटर्स, मारुति, मदरसन सुमी, एक्साइड इंडस्ट्रीज, अमारा राजा, आयसर मोटर्स और बजाड ऑटो के शेयरों में देखी जा रही है।
ऑटो सेक्टर के अलावा निफ्टी पर बढ़ने वाली अन्य कंपनियों में गेल, वेदांत, इंफ्राटेल, ग्रासिम, अडानी पोर्ट्स, इंफोसिस, डॉ रेड्डी और लार्सन एंड टूब्रो के शेयर आगे हैं, निफ्टी की 50 में से 39 कंपनियों के शेयरों में खरीदारी देखी जा रही है। इस बीच बाजार की नजर आगे आने वाले तिमाही नतीजों पर टिकी हुई है, इस हफ्ते से वित्तवर्ष 2017-18 की मार्च तिमाही के नतीजे आना शुरू हो जाएंगे और यह नतीजे आगे चलकर बाजार की चाल को प्रभावित कर सकते हैं।