Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Share Market: गिरावट के साथ खुला घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 315 अंक लुढ़का

Share Market: गिरावट के साथ खुला घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 315 अंक लुढ़का

वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच आज गुरुवार को घरेलू भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 314.57 अंक लुढ़ककर 37,990.84 पर खुला।

Written by: India TV Business Desk
Updated : October 03, 2019 10:30 IST
Sensex and Nifty

Sensex and Nifty 

मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच आज गुरुवार को घरेलू भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 314.57 अंक लुढ़ककर 37,990.84 पर खुला। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 37.65 अंकों (0.33 प्रतिशत) की कमजोरी के साथ 11,322.25 पर खुला।

आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बैंक शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में बीएसई पर छह कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो 24 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे, जबकि एनएसई पर आठ कंपनियों के शेयरों में लिवाली तथा 42 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली देखी गई।

शुरुआती कारोबार में रुपया 28 पैसे गिरा

कच्चा तेल की बढ़ती कीमतें तथा विदेशी निवेशकों की जारी निकासी के कारण गुरुवार को रुपए ने कारोबार की सजग शुरुआत की। यह शुरुआती कारोबार में 28 पैसे गिरकर 71.35 रुपए प्रति डॉलर पर चल रहा था। कारोबारियों ने कहा कि घरेलू बाजारों की गिरावट में शुरुआत तथा विदेशी बाजारों में अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मांग आने से भी रुपए पर दबाव रहा। मंगलवार को रुपया 71.07 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर बाजार बंद रहा था। इस बीच ब्रेंट क्रूड का वायदा 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 57.71 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 1,298.56 करोड़ रुपए की शुद्ध निकासी की।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement